इटावा-कानपुर में हाड़ कंपवाने वाली ठंड, 4.2 डिग्री तक लुढ़का पारा; जानें अपने शहर का मौसम
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. कानपुर में न्यूनतम तापमान 4.2°C तक लुढ़क गया. इसकी वजह से कानपुर में शुक्रवार को इस सीजन की सबसे ठंडी रात हुई. इसी प्रकार इटावा समेत अन्य शहरों में भी पारा तेजी से गिरा है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है. हालांकि दिन में धूप से थोड़ी राहत है, पर 20 दिसंबर के बाद शीतलहर का दौर शुरू होने की आशंका है.
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. शुक्रवार-शनिवार की रात प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 4.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. उधर, इटावा में भी तापमान ने गहरा गोता लगाया. कुछ यही हाल नोएडा-गाजियाबाद से लेकर लखनऊ, अयोध्या और बनारस-गाजीपुर आदि शहरों में भी देखा गया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी में इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही है. गनीमत है कि दिन में धूप निकल रही है. इससे लोगों को दिन के समय ठंड से काफी राहत मिल रही है.
भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र की ताजा बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार की रात कानपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.1℃ तक लुढ़ककर 4.2℃ तक पहुंच गया. इसी के साथ कानपुर में प्रदेश की सबसे ठंडी रात दर्ज हुई. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली सर्द हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश का तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री तक और गिरावट की संभावना जताई है.
कोहरा से अभी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में कोहरे का सिलसिला चालू है. वहीं मैदानी इलाकों में भी अभी छिछला कोहरा पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया है कि आज पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं अलग अलग हिस्सों में छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. जबकि 7, 8 और 9 दिसंबर को मौसम तो साफ रहेगा, दिन में धूप भी खिलेगी, लेकिन ठंड में इजाफा होने की भी संभावना है. इस दौरान पूरे प्रदेश में सुबह शाम का कोहरा भी देखने को मिलेगा. इस प्रकार 10 और 11 दिसंबर को मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है.
10 डिग्री से नीचे पहुंचा प्रदेश का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक कुछेक जिलों को छोड़कर बाकी पूरे उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. कानपुर में जहां सबसे कम 4.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ तो इटावा में 5.4℃, मुजफ्फरनगर में 5.4℃, बरेली में 5.9℃, मेरठ में 6.2℃, अयोध्या में 6.5℃, फुरसत गंज में 6.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है. इसी प्रकार राजधानी लखनऊ में भी न्यूनतम तापमान 8.5℃ के आसपास दर्ज किया गया.
20 सितंबर के बाद शीतलहर की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक अभी दिन के समय धूप निकलने से लोगों को ठंड और कोहरे से राहत मिल रही है. ताजा परिस्थितियों के हिसाब से 11 दिसंबर तक प्रदेश के मौसम में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा. हालांकि इसके बाद मौसम में तेजी से बदलाव होने का अनुमान है. आशंका है कि 20 सितंबर के बाद प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू हो सकता है. यह शीतलहर अगले एक महीने तक बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने इस संभावना के मद्देजनजर लोगों को तैयार रहने की अपील की है.
