यूपी में ठंड का महा-अलर्ट, 30 जिलों में पड़ेगा भयंकर कोहरा, 4 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के दौरान प्रदेश में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम करने की सलाह दी है

यूपी में भयंकर कोहरा

यूपी में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. हालांकि, पिछले 2 दिन से तापमान बढ़ोतरी देखी गई. लेकिन एक बार फिर से पारा लुढ़क गया है. मेरठ में सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है. यहां तापमान 4.6℃ रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में इस तापमान में और भी कमी आएगी.

मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के दौरान प्रदेश के तकरीबन 30 जिलों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है. कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कवीर नगर, बस्ती, कुशीननगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और सीतापुर में अत्यंत घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट है.

एक हफ्ते तक कोहरे से राहत नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन इस दौरान घना कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा तापमान में भी उतार-चढ़ाव भी नजर आ सकता है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम करने की सलाह दी है.

लखनऊ में बारिश जैसा कोहरा

बता दें कि प्रयागराज, अयोध्या समेत यूपी 50 से ज्यादा जिले घने कोहरे की चपेट में रहे. सुबह-सुबह कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य से 10 मीटर के बीच रही. लखनऊ में तो ऐसा कोहरा पड़ रहा है कि बाहर निकले लोगों के कपड़े तक भीग जा रहे हैं. प्रदेश के अधिकांश जिलों में इसी तरह का हाल है. कोहरे का सबसे ज्यादा मार ट्रेनों पर पड़ रहा है. कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही है.

दो डिग्री तक गिरा तापमान

बता दें कि न्यूनतम तापमान में 25 दिसंबर के मुकाबले आज दो डिग्री की कमी आई है. सबसे ठंडा जिला मेरठ रहा. यहां का तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि नैनीताल का तापमान 5 डिग्री रहा.फिर इटावा में पारा 4.8, बाराबंकी में 6.2, कानपुर नगर में 6.4° और हरदोई में 7 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा.

यह रहा सबसे ज्यादा तापमान वाला जिला

वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा टेंपरेचर झांसी पाया गया. यहां अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री पाया गया. फिर ओरई में 23.4, मेरठ और अलीगढ़ में 23 और आगरा में 22.8 मैक्सिमम टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.