नोएडा से बुंदेलखंड तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, जानें लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अनुमान जताया है. IMD ने 42 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा.

ताजमहल में बुधवार को बारिश के बाद टूरिस्ट (PTI) Image Credit:

उत्तर प्रदेश में लगातार तीन दिन से जारी बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है. इस दौरान पूरे प्रदेश में अधिकतर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, गुरुवार को भी यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का अनुमान है. अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा. हालांकि, कई जिलों में बारिश के बाद धूप निकलने से उमस परेशान कर सकती है.

आईएमडी के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. इस दौरान अधिकांश जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं, आज दोनों संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने दक्षिण यूपी के 42 जिलों में बारिश और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

लखनऊ के आसपास उमस करेगी परेशान

मौसम विभाग के अनुसार, 3 जुलाई को बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश से सटे जिलों और विंध्य क्षेत्र में हल्की से मध्य बारिश होने के आसार हैं. हालांकि, पहाड़ी इलाकों में कुछ हिस्सों को छोड़कर बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है. वहीं, राजधानी लखनऊ के आसपास के जिलों में आज उमस परेशान कर सकती है. आईएमडी के मुताबिक, यहां बादल छाए रह रहेंगे, लेकिन बारिश का अनुमान कम है, कहीं-कहीं छींटें पड़ सकते हैं.

इन जिलों में IMD का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरगर, नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, मैनपुरी, इटावा, कानपुर, झांसी, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, ललितपुर, मऊ, मिर्जापुर, उन्नाव, रायबरेली, कन्नौज और कानपुर देहात समेत कुल 42 जिलों में आज के लिए मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने का अनुमान है.

बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री

आईएमडी के डेली बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी यूपी के दोनों मौसम संभागों में सामान्य रहा है. इस दौरान पूर्वी यूपी के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ गरज दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में ज्यादा बारिश भदोही, बाराबंकी, खीरी और प्रयागराज में हुई है.

मौसम विभाग के 2 जुलाई को जारी आंकड़े के मुताबिक, बीते दिन यूपी में सबसे अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में बहरैच, बलिया और बीएचयू बनारस में सबसे ज्यादा तापमान रहा. वहीं, बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बीते दिन और रात के तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.