डीजे बंद करने पर बवाल: दूल्हे के जीजा ने कर दिया ऐसा कांड, पूरी बारात को होना पड़ा फरार

हरदोई में बारात में देर रात डीजे बजाने से मना करने पर डीजे मालिक पुत्ती लाल को गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई. इस दुःखद घटना ने शादी के माहौल को मातम में बदल दिया. ये घटना नशे में धुत बारातियों के साथ हुए विवाद के बाद हुई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

देर रात डीजे विवाद

बारात में रात 1 बजे के बाद डीजे बजाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि डीजे मालिक पर गोली चला दी गई. गोली लगने से डीजे मालिक पुत्ती लाल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया, जहां उनकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के पुत्र अमित रावत की तहरीर पर पुलिस ने दो अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नामजद दो आरोपियों में से एक, अखिलेश गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तमंचे से गोली चलाने वाला आरोपी आकाश गौतम अभी फरार है.

शादी समारोह के दौरान अचानक चली गोली से हड़कंप मच गया और जश्न का माहौल मातम में बदल गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने टीम भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कराई.

डीजे संचालक को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में देर रात बारात के दौरान डीजे दोबारा बजवाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि नशे में धुत एक बाराती ने डीजे संचालक को तमंचे से गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल संचालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मच गई चीख-पुकार

गोली चलने से खुशी का माहौल मातम में बदल गया और चीख-पुकार सुनते ही नशे में धुत आरोपी बाराती मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा. मृतक के बेटे की तहरीर पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. बारात वाले घर में गहरा सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पूरा मामला

अतरौली थाना क्षेत्र में टीकाराम रविदास की बेटी की बारात धूमधाम से चल रही थी. तेज़ डीजे की धुनों के बीच करीब रात 1 बजे तक समारोह जारी रहा और जयमाला का कार्यक्रम विधि-विधान से पूरा हो चुका था. रात देर तक डीजे बजने के बाद डीजे संचालक पुत्ती लाल ने ऑपरेटर को डीजे बंद करने के लिए कहा. डीजे बंद होने पर कुछ बारातियों ने उसे दोबारा चालू करने की मांग की, लेकिन पुत्ती लाल ने साफ मना कर दिया. इसी बात पर नशे में धुत बाराती अखिलेश गौतम और आकाश गौतम नाराज़ हो गए.

विवाद बढ़ने पर आरोपियों में से एक ने कमर में रखा तमंचा निकालकर डीजे संचालक पुत्ती लाल पर गोली चला दी. सूचना मिलते ही अतरौली पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल पुत्ती लाल को अस्पताल भेजा, जहां से उसे लखनऊ रेफर किया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मृतक के बेटे अमित रावत की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों आकाश गौतम और अखिलेश गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इनमें से अखिलेश गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आकाश गौतम की तलाश जारी है.