यूपी में कौन-सी कंपनी बनाती है ईवी गाड़ी, जिस पर ही अब मिलेगी छूट

उत्तर प्रदेश में 13 अक्टूबर 2025 से केवल यूपी में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर ही 100% रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में छूट मिलेगी, जिससे अन्य ईवी खरीदना महंगा हो जाएगा. यूपी की इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 का उद्देश्य ईवी उपयोग, निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है. यूपी में टाटा मोटर्स, कबीरा मोबिलिटी और जना आशा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (कानपुर) समेत कुछ कंपनियों के ही प्लांट हैं. इन कंपनियों के वाहनों पर ही छूट लागू होगी.

इलेक्ट्रॉनिक फोर व्हीलर (फाइल फोटो) Image Credit: ट्विटर

उत्तर प्रदेश में 13 अक्टूबर से ईवी गाड़ी खरीदना महंगा हो जाएगा. दरअसल, यूपी सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि राज्य में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100% रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में छूट दी जाएगी. पहले तीन साल (14 अक्टूबर 2022 से 13 अक्टूबर 2025) तक सभी ईवी पर यह छूट लागू थी, लेकिन अब चौथे और पांचवें साल (2025-2027) में यह सुविधा केवल यूपी में बनी गाड़ियों के लिए होगी.

ऐसे में सवाल उठता है कि यूपी में कौन सी कंपनी ईवी गाड़ी बनाती है, जिस पर ही छूट मिलेगी? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हम पहले समझते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति 2022 का मकसद क्या है? इसका उद्देश्य राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के उपयोग और निर्माण को बढ़ावा देना, पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना, और निवेश व रोजगार सृजन करना है. यह नीति 14 अक्टूबर 2022 से लागू हुई और 5 वर्षों तक प्रभावी रहेगी.

इस पॉलिसी से मिलता है यह फायदा-

इस नीति का मकसद 50,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करना और 10 लाख प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन करना भी है. ऐसे में सरकार ने शुरुआती तीन सालों तक सभी कंपनियों की ईवी गाड़ी पर सब्सिडी और छूट दी, लेकिन अब प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए ईवी गाड़ियों पर छूट के लिए शर्त रख दी है. कंपनियों को यूपी में ही अपना मेन्यूफेक्चरिंग प्लांट लगाना होगा. जिन कंपनियों का प्लांट यूपी में होगा, उन्हें ही 13 अक्टूबर के बाद छूट मिलती रहेगी.

अभी किन कंपनियों के प्लांट यूपी में हैं?

उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, अभी यूपी की राजधानी लखनऊ में टाटा मोटर्स का प्लांट है. लखनऊ के ही कानपुर रोड पर अशोक लेलैंड का प्लांट प्रस्तावित है. इसके अलावा यूपी में कबीरा मोबिलिटी और जन आशा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का प्लांट है. यह सभी कंपनियां ईवी गाड़ियां बनाती हैं.