लखपति बना सकता है इस फल का बाग, लगाने के लिए सरकार दे रही सब्सिडी, आसान है रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश सरकार ने अनार की खेती की लागत 48 हजार रुपये रखी गई. इसपर किसानों को तकरीबन 50 प्रतिशत की सब्सिडी के तौर पर 24 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों को ये सब्सिडी तीन किस्तों में 3 साल तक प्रदान की जाती है.

अनार की खेती पर सब्सिडी

परंपरागत खेती पर कम होते मुनाफे को देखते हुए सरकार की तरफ से फलों और सब्जियों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार का मानना है कि इन फसलों की खेती पर किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. एकाकृत बागवानी मिशन के तहत उत्तर प्रदेश सरकार अनार की खेती के लिए किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है.

अनार का पौधा लगाने के तकरीबन 3 से 4 साल में पेड़ बन जाता है और फल देने लगता है. यह तकरीबन 24 साल तक जीवित रहता है. ऐसे में इस पौधे को लगाने के चौथे साल से लेकर 24वें साल तक आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो अनार की खेती में एक पेड़ से 80 किलो फल मिल सकते हैं. एक हेक्टयर में लगभग 4800 क्विंटल तक का फल निकाला जा सकता है. एक हेक्टेयर में आनार की खेती से आप आराम से 8 से लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.

तीन किस्तों में दी जाती है सब्सिडी की राशि

उत्तर प्रदेश सरकार सरकार की तरफ से अनार की खेती की लागत 48 हजार रुपये रखी गई. इसपर किसानों को तकरीबन 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है. इस आधार पर किसान को इसकी खेती के लिए 24 हजार रुपये मिलते हैं. ये राशि किसानों को तीन किस्तों में मिलती है. पहली किस्त 14400 रुपये पहले साल में किसानों को देय. दूसरे साल में किसानों के खाते में 4800 रुपये भेजी जाती है. इसके अलावा तीसरे साल में भी किसानों को 4800 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

सब्सिडी पाने के लिए यूपी का स्थाई निवासी होना चाहिए

अगर आप अनार की खेती के लिए सब्सिडी चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए. इसके अलावा जिस जमीन पर अनार की खेती करने वाले हैं उसके दस्तावेज भी होने आवश्यक हैं. साथ ही आपके पास खुद के मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट और एक पहचान पत्र भी होना जरूरी है.

यहां करना होगा आवेदन

अनार की खेती पर सब्सिडी पाने के लिए आपको उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग की वेबसाइट (http://dbt.uphorticulture.in/) पर जाना होगा. इसके बाद आपको फॉर्मर कॉर्नर पर आपको खुद को रजिस्टर करना होगा. फिर अनार की खेती पर सब्सिडी के विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां आपके सामने एक एप्लीकेशन पेज खुलकर आ जाएगा. इसे भरकर और मांगे गए दस्तावेज को अटैच कर फॉर्म को सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें. इसके अलावा आप नजदीकी उद्यान कार्यालय जाकर भी ऑफलाइन तरीके से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. दोनों ही स्थिति में सत्यापन के बाद तीन किस्तों में आपके खाते में सब्सिडी की राशि भेज दी जाएगी.