स्कूल, हॉस्पिटल, फैक्ट्री सब एक ही जगह पर…यूपी में बसने जा रही 500 एकड़ की ‘जापानी सिटी’
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यमुना एक्सप्रेस वे के पास 500 एकड़ में जापानी स्टाइल इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने की तैयारी चल रही है. इस टाउनशिप में फैक्ट्री, ऑफिस, रिहायशी कॉम्प्लेक्स, स्कूल-हॉस्पिटल जैसी तमाम सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी. दिल्ली-एनसीआर और जेवर एयरपोर्ट से इसकी सीधी कनेक्टिविटी होगी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) क्षेत्र में करीब 500 एकड़ में ‘जापानी सिटी’ बसाने की योजना पर काम कर रही है. यह शहर जापानी कंपनियों के लिए इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और रिहायशी सुविधाओं का पूरा पैकेज होगा. जापान में भारतीय दूतावास के साथ मिलकर इन्वेस्ट यूपी ने नई रणनीति तैयार की है.
हाल ही में टोक्यो में इन्वेस्ट यूपी की जापान डेस्क के हेड और अपर सीईओ शशांक चौधरी ने दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन आर. मधु सूदन के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में यूपी को जापान के लिए सबसे भरोसेमंद निवेश डेस्टिनेशन बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई. शशांक चौधरी ने बताया कि हम जापानी कंपनियों को प्लग-एंड-प्ले सुविधाएं, सिंगल-विंडो क्लीयरेंस और जापानी भाषा में सपोर्ट देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
जापान की इन इंडस्ट्रीज से भी संपर्क बढ़ा रही यूपी सरकार
उन्होंने आगे कहा कि मोटर व्हीकल-OEM, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ESDM), रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, आईटी-आईटीईएस और फार्मास्युटिकल्स सेक्टर में जापानी कंपनियों की दिलचस्पी बहुत बढ़ी है. यही नहीं, यूपी सरकार ने जापान के यामानाशी प्रीफेक्चर, जेट्रो (JETRO), भारत-जापान वाणिज्य एवं संस्कृति परिषद और कांसाई फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री एसोसिएशन जैसे बड़े संस्थानों के साथ भी सीधा संपर्क बढ़ाया है.
स्कूल, हॉस्पिटल, फैक्ट्री सब एक ही जगह पर
दूतावास के उप मिशन प्रमुख आर. मधु सूदन ने इन्वेस्ट यूपी के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि नियमित फॉलो-अप और लगातार संवाद से यूपी में जापानी निवेश को नया आयाम मिलेगा. इससे भारत-जापान आर्थिक साझेदारी और मजबूत होगी. 500 एकड़ में बनने जा रहे इस जापानी स्टाइल इंडस्ट्रियल टाउनशिप में फैक्ट्री, ऑफिस, रिहायशी कॉम्प्लेक्स, स्कूल-हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं होंगी. दिल्ली-एनसीआर और जेवर एयरपोर्ट से इसकी सीधी कनेक्टिविटी होगी.
यूपी में 3 अलग-अलग देशों की डेडिकेटेड इंडस्ट्रियल सिटी
अगर यह प्रोजेक्ट पूरा होता है तो यूपी देश का पहला ऐसा राज्य बनेगा जिसके पास कोरियाई, सिंगापुरी और अब जापानी तीन अलग-अलग देशों की डेडिकेटेड इंडस्ट्रियल सिटी होंगी. जापानी निवेशकों के लिए यह “घर से दूर घर” जैसा अनुभव होगा.
