सीवर ओवरफ्लो हो या नाली जाम, सिर्फ एक कॉल पर हो जाएगी साफ, यूपी वाले सेव कर लें ये नंबर
यूपी नगर विकास विभाग के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक हेल्पलाइन नंबर(1533) शेयर किया गया है. इसपर कॉल करने से जल भराव हटाने, साफ-सफाई और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन जैसी समस्याओं का तुरंत निपटारा हो जाएगा.
अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उनके घर के बाहर कि नालियां बजबजा रही हैं और सड़कों पर लंबे समय से कूड़ा पड़ा हुआ है. कई बार शिकायतें करने के बाद भी उन नालियों और सड़कों की सफाई नहीं हो पाती है. अब इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके एक फोन कॉल पर आपका काम हो जाएगा. दरअसल, यूपी सरकार के नगर विकास विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके जरिए आप आसानी से बिना बार-बार नगर निगम के चक्कर लगाए अपना काम करा सकते हैं.
नहीं करनी पड़ेगी पार्षदों और नेताओं से मिन्नतें
यूपी सरकार के नगर विकास विभाग के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक हेल्पलाइन नंबर(1533) शेयर किया है. अगर आपके क्षेत्र में कहीं भी जल भराव, साफ-सफाई और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन जैसी दिक्कतें हैं तो आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं. इसके लिए आपको पार्षद नगर निगम कर्मचारी या किसी स्थानीय नेता से बार-बार मिन्नतें नहीं करनी पड़ेगी.
यूपी नगर विकास ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
यूपी सरकार के नगर विकास विभाग ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि अब हर नगरीय समस्या का समाधान, सिर्फ एक कॉल पर! नगर सेवाओं से जुड़ी आपकी हर समस्या- जल भराव, पथ प्रकाश, स्वच्छता, कर भुगतान या कूड़ा कलेक्शन- अब सिर्फ एक नंबर पर दर्ज करें और पाएं त्वरित समाधान.
ये सुविधाएं भी एक कॉल की दूरी पर
इस पोस्ट में यह भी कहा गया है. अगर आपके घर के बाहर की स्ट्रीट लाइट खराब हो गई है. गली में अंधेरा. पेयजल की व्यवस्था बिगड़ गई है. कहीं पाइप लीकेज की स्थिति है. सड़क पर कोई पशु मरा है. या फिर आपको जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने तक में दिक्कत आ रही है तो ये हेल्पलाइन नंबर आपकी सारी समस्या का समाधारन करेगी. इसके लिए आपको सिर्फ हेल्पलाइन नंबर- 1533 पर एक कॉल करना होगा.
