UP में मौसम ने मारी पलटी, फिर क्यों बढ़ा तापमान? मौसम विभाग ने बताया
यूपी में मौसम ने फिर से पलटी मार ली है. तापमान में भी 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी आई, जिसमें अभी और इजाफा होगा. फिलहाल, प्रदेश के सभी 75 जिलों में ग्रीन जोन की स्थिति है. यहां किसी तरह की मौसम प्रणाली एक्टिव नहीं है.
उत्तर प्रदेश में ठंड पर तकरीबन ब्रेक लग गई है. तापमान में हुई गिरावट भी रुक गई है. दिन के वक्त अच्छी धूप निकल रही है. साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक का इजाफा हुआ है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के आखिरी सप्ताह से यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. हालांकि, अगले 4 से 5 दिन तक मौसम सामान्य बना रहेगा.
सभी 75 जिलों में ग्रीन जोन की स्थिति
मौसम विभाग का जो पूर्वानुमान है उस हिसाब शीत लहर से मिली राहत अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगी. इस दौरान तापमान में भी 1 से 2 डिग्री की आंशिक बढ़ोतरी नजर आ सकती है.फिलहाल, प्रदेश के सभी 75 जिलों में ग्रीन जोन की स्थिति है. यहां किसी तरह की मौसम प्रणाली एक्टिव नहीं है. मौसम विभाग का मानना है प्रदेश में पुरवा हवा चलने से दिन व रात के पारे में हल्की बढ़त दर्ज की गई है, जिससे ठंड से निजात मिली है. अब ठंड फिर तब बढ़ेगी जब प्रदेश में पछुआ का दौर शुरू होगा.
न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी
कुछ दिनों पहले तक जो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा था, वह अब 10 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. सबसे कम तापमान कानपुर में 10.4 डिग्री पाया गया. फिर इटावा, बुलंदशहर, बाराबंकी में 11 और मेरठ में 11.2 रिकॉर्ड किया गया. अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो शाहजहांपुर में 29.6, कानपुर में 28.4, वाराणसी और गोरखपुर में 28.3 और बहराइच में 28.3 डिग्री दर्ज किया गया.
बीमार कर देगा ये प्रदूषण
प्रदेश के कई बड़े महानगरों में पॉल्यूशन की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. नोएडा में आज पीएम 2.5 का एक्यूआई इंडेक्स 454 दर्ज किया गया. वहीं, गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 485 पाया गया. इसके अलावा मेरठ में यह 387 दर्ज किया गया. साथ ही लखनऊ में एक्यूआई 199 और वाराणसी में 163 पाया गया. बता दें लंबे समय तक ऐसी आबोहवा के संपर्क में रहने से लोगों को सांस संबंधी बीमारी हो सकती है. फेफड़े और हृदय रोग से संबंधित लोग इससे अधिक प्रभावित होते हैं.
