रात में लखनऊ तो सुबह मेरठ, यूपी पुलिस ने 12 घंटे में मार गिराए दो बदमाश
उत्तर प्रदेश पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दो बदमाशों को मार गिराने में सफलता पाई है. रात में लखनऊ पुलिस ने दो कैब चालक के हत्या के आरोपी को मार गिराया तो सुबह मेरठ पुलिस ने बच्चियों से दरिंदगी के आरोपी को ढेर कर दिया.

यूपी पुलिस इन दिनों जीरो क्राइम की पॉलिसी पर काम कर रही है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है. पिछले 15 दिनों में तकरीबन 15 एनकाउंटर कर अपराधियों को ढेर किया जा चुरा है. इसी कड़ी में पुलिस को लखनऊ में भी बड़ी सफलता मिली है.
क्राइम ब्रांच और पारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बदमाश को ढेर कर दिया गया है. मारे जाने वाले बदमाश का नाम शाहजहांपुर निवासी गुरुसेवक था. उस पर डेढ़ लाख रुपए का इनाम था. कुछ दिन पहले ही उसने दो कैब चालकों के साथ लूटपाट कर उनकी हत्या कर दी थी.
रोकने पर पुलिस के ऊपर की फायरिंग
लखनऊ क्राइम टीम व पारा पुलिस आगरा एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट की सर्विस लेन पर चेकिंग कर रही थी. इस बीच एक गाड़ी तेज रफ्तार में चली आ रही थी. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो गाड़ी में मौजूद लोगों ने उनपर ही फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में गुरूसेवक नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया.
दो कैब चालकों की हत्या का आरोप
बता दें कि गुरुसेवक ने एक सप्ताह के अंदर दो कैब चालकों के साथ लूटपाट कर उनको मौत के घाट उतार दिया था. इस वारदात के बाद से ही पुलिस उसकी जोरशोर से तलाश कर रही थी. इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
मेरठ में भी मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाला ढेर
इधर लखनऊ पुलिस ने गुरूसेवक का एनकाउंटर किया तो उधर मेरठ पुलिस ने भी 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया. मेरठ पुलिस को दो मासूम बच्चियों से दरिंदगी करने वाले शहजाद उर्फ निक्की नाम के बदमाश की लंबे वक्त से तलाश थी.
9 महीने से पुलिस को थी तलाश
शहजाद उर्फ निक्की ने 9 महीने पहले एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की थी. इससे पहले भी वह एक बालिका के साथ दुराचार करने के मामले में जेल में भी बंद रहा है. नौ महीने से पुलिस को उसकी तलाश कर रही थी. शनिवार को आरोपी ने पीड़ित के घर पर फायरिंग करके मुकदमा वापस लेने की भी धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश और तेज कर दी.
पुलिस ने क्या बताया
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस को काफी वक्त से इस आरोपी की तलाश थी. सोमवार सुबह जब पुलिस सरधना बिनोली मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर की बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया. पुलिस को उसने रोकने की कोशिश की तो युवक ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें युवक मारा गया.
29 सितंबर से हर रोज एक एनकाउंटर
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 29 सितंबर से लगातार अपराधियों के एनकाउंटर सिलसिला चल रहा है. हर दिन में एक से एक कुख्यात अपराधी ढेर किया गया. सहारनपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, समेत कई जिलों में एक से बढ़कर एक बदमाशों का पुलिस ने एनकाउंटर कर लोगों को बड़ी राहत दी है.