शादी के दिन दुल्हन के भाई की मौत, डीजे न बजने पर बारातियों ने गुस्से में लौटा ली बारात
बाराबंकी में डीजे विवाद में दुल्हन के घर आई बारात बिना शादी के वापस लौट गई. दरअसल, शादी के दिन ही दुल्हन के चचेरे भाई प्रदीप की अचानक मौत हो गई, जिसके चलते लड़की के पिता ने डीजे ना बजाने की विनती की, जो बारातियों को नागवार गुजरी.

जिस घर से डोली उठनी थी. वहां मातमी सन्नाटा और सिसकियों की गूंज थी. खुशी का मौका मातम में बदल गया. यह मामला है बाराबंकी जिले के ज्योरी गांव का है. यहां डीजे बजाने को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि बिना शादी के ही बारात वापस चली गई.
ज्योरी गांव के रहने वाले राजेश की बेटी पूजा की शादी बदोसराय थाना क्षेत्र के तूलीपुर गांव निवासी सूरज पुत्र राजू से तय थी. परिवार महीनों से इस दिन की तैयारी में जुटा था लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि शादी की दहलीज पर खड़े होकर परिवार की दुनिया ही बिखर गई.
डीजे बजाने से मना करने पर बाजार वापस
इधर मंडप तैयार था. दुल्हन लाल जोड़े में सजी बैठी थी. घर पर मेहमानों का चहल-पहल था. दूल्हे-दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला भी पहना दिया था और जयमाला की सारी रस्म अदा हो गई थी. लेकिन इस बीच डीजे को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि बिना विवाह के बारात वापस लौट गई.
शादी के दिन ही दुल्हन के चचेरे भाई की हुई मौत
दरअसल कुछ दिन पहले ही दुल्हन की दादी प्रेमा देवी का निधन हुआ था. परिवार ने तय किया कि शादी की तारीख नहीं टाली जाएगी लेकिन रस्में सादगी से पूरी होंगी. इसी बीच शादी के दिन ही पूजा के चचेरे भाई प्रदीप की अचानक मौत हो गई.
दुल्हन के पिता ने विनती की तो भड़क उठा वर पक्ष
ऐसे में गम भरे माहौल में दुल्हन के पिता राजेश ने हिम्मत जुटाते हुए बारातियों से कहा कि घर में मौत हुई है. आज डीजे मत बजवाना बस शांति से शादी की रस्म अदा हो जाएं. दुल्हन के पिता की यही विनती विवाद का कारण बन गई. डीजे पर गाना बजाने को लेकर कहासुनी शुरू हुई. बात इतनी बढ़ गई कि माहौल बिगड़ गया और बारात बिना विवाह संपन्न किए ही लौट गई.
पूरे परिवार में मातम का माहौल
दुल्हन के पिता राजेश ने कहा कि बड़ी मुश्किल से रिश्ता तय हुआ था. बेटी की मुस्कान देखने की तमन्ना थी. लेकिन अब सब खत्म हो गया. दहेज का बहाना बनाकर शादी से इनकार कर दिया गया. उन्होंने बताया कि परिवार पहले से ही सदमे में था. मां का साया बचपन में ही बेटी के सर से छिन गया, फिर दादी और चचेरे भाई की मौत ने परिवार को तोड़ दिया. अब बेटी की शादी टूटने के बाद पूरा परिवार गहरे दुख में डूब गया है.
दूल्हे के परिवार वालों ने संवेदना भी नहीं दिखाई
वहीं, दुल्हन की चाची ने बताया की बारात आई थी बढ़िया जयमाला हो गया. लेकिन उसके बाद डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ और बारात लौट गई. गांव वालों का कहना है कि अगर दूल्हे के परिवार वालों ने थोड़ी सी भी संवेदना दिखाई होती तो एक लड़की की ज़िंदगी उजड़ने से बच सकती थी.