शिक्षकों की कमी से यूपी में दांव पर बच्चों का भविष्य, 25 हजार से ज्यादा पद खाली
यूपी के माध्यमिक विद्यालयों में 65,000 शिक्षक कार्यरत हैं. लेकिन 25,000 से अधिक शिक्षक पद रिक्त हैं. इसके अलावा 2441 राजकीय विद्यालयों में भी 11 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं. फिलहाल, शिक्षा विभाग जल्द ही इन पदों को भरने का दावा कर रहा है.

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की भारी कमी से जूझ रहे हैं. इसका असर छात्रों की पढ़ाई पर बुरी तरह पड़ रहा है. साथ ही स्कूलों की प्रशासनिक व्यवस्था भी चरमरा गई है. प्रदेश के 4512 एडेड और 2441 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में करीब 25,000 शिक्षक पद खाली पड़े हैं.
प्रदेश के एडेड माध्यमिक विद्यालयों में 65,000 शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं, तकरीबन 25,000 से अधिक शिक्षक पद रिक्त हैं. स्थिति यह है कि 90% कॉलेजों में स्थायी प्रधानाचार्य नहीं हैं. फिलहाल, कार्यवाहक प्रिंसिपल ही जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसके अलावा 2441 राजकीय विद्यालयों (1486 हाईस्कूल और 955 इंटर कॉलेज) में भी 11 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं. इनमें 450 से अधिक इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के पद भी रिक्त हैं. इसकी जिम्मेदारी भी कार्यवाहक प्रिसिंपल निभा रहे हैं.
पदोन्नति में देरी से बढ़ी मुश्किलें
शिक्षकों की पदोन्नति में देरी ने इस समस्या को और भी बढ़ा दिया है. एलटी ग्रेड से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति कई सालों से अटकी हुई है. अब तक वरिष्ठता सूची भी तैयार नहीं हो सकी. हाल ही में पदोन्नति कोटे को 83% से घटाकर 66% करने और इसमें खंड शिक्षा अधिकारियों को शामिल करने से स्थिति और उलझ गई है. राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भड़ाना ने बताया कि सीधी भर्ती से कुछ प्रधानाचार्यों की नियुक्ति हुई, लेकिन पदोन्नति कोटे से नियुक्तियां अब तक लंबित हैं. इसके चलते प्रवक्ता पद भी खाली पड़े हैं.
प्रशासनिक व्यवस्था पर असर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने कहा कि स्थायी प्रधानाचार्यों की कमी से एडेड कॉलेजों की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है. बार-बार मांग के बावजूद शिक्षा विभाग ने इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए हैं. यदि जल्द से जल्द ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं तो शिक्षक संगठन आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे.
शिक्षा विभाग ने क्या कहा?
माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा, “विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर काम किया जाएगा. विभाग रिक्त पदों को भरने और पदोन्नति कोटे से प्रधानाचार्यों की नियुक्ति के लिए गंभीरता से काम कर रहा है. जल्द ही इस स्थिति से निपट लिया जाएगा.
अभिभावकों ने की ये मांग
शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की कमी से स्कूलों में पढ़ाई का स्तर गिर रहा है. कई विषयों के लिए विशेषज्ञ शिक्षक नहीं होने से छात्रों को अधूरी शिक्षा मिल रही है. अभिभावकों का कहना है कि सरकार को तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके.