दिवाली से पहले ही यूपी में धुंध की दस्तक, AQI में भी हो सकता है इजाफा

मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली तक मौसम सामान्य रहेगा. त्योहार के दौरान बारिश से किसी भी तरह की खलल पड़ने की आशंका नहीं है. लेकिन इस बीच सुबह-सुबह धुंध की चादर नजर आने लगी है. इसके अलावा आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में भी इजाफा हो सकता है.

जानें यूपी के मौसम का हाल

प्रदेश में ठंड दस्तक दे चुकी है. सुबह के वक्त धुंध की चादर नजर आ रही है. उत्तर पश्चिमी हवाओं का असल दिखाई पड़ने लगा है. इसके चलते रात के वक्त तापमान में गिरावट नजर आ रही है. फिलहाल, मौसम ने जिस तरीके से तेजी से रंग बदला है उस हिसाब गर्म कपड़े निकालने की नौबत आ गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली तक मौसम सामान्य रहेगा. इस दौरान प्रदेश के सभी 75 जिलों में ग्रीन जोन की स्थिति बनी रहेगी. त्योहार के दौरान बारिश से किसी भी तरह की खलल पड़ने की आशंका नहीं है. हालांकि, इस दौरान ठंडक में अच्छा-खासा इजाफा हो सकता है.

सबसे ठंडा जिला कानपुर

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर कानपुर सबसे ठंडा जिला रहा है. यहां 16.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. फिर इटावा में 17 और बरेली में 17.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा आयोध्या में 17.5 और शाहजहांपुर में 17.6 न्यूनतम तापमान पाया गया.

सामान्य से रहेगा अधिकतम तापमान

प्रदेश में अधिकतम तापमान अब भी सामान्य बना हुआ है. सबसे ज्यादा तापमान ओरई में 35.6 डिग्री. फिर कानपुर और प्रयागराज में 34 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा वाराणसी में 33.3 और मेरठ में 33 डिग्री अधिकतम तापमान पाया गया.

प्रदूषण में हो सकता है इजाफा

बता दें दिवाली के नजदीक आते ही हवाओं में प्रदूषण का इजाफा हो गया है. AQI का स्तर और खराब हो गया है. गले और आंखों में जलन जैसा महसूस हो रहा है. दिवाली और उसके बाद ये स्थिति और भी खराब हो सकती है. हवाएं जहरीली हो सकती हैं. इससे आपको श्वसन संबंधी दिक्कत हो सकती है. ऐसी स्थिति में खुद का ख्याल रखने की खास जरूरत है. इस मौके पर घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल जरूर करें वरना आपको दिक्कत की स्थिति महसूस हो सकती है.