हरिओम वाल्मिकी की फैमिली के साथ हत्यारों जैसा व्यवहार, परिवार से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फतेहपुर में हरिओम वाल्मिकी के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिओम के परिवार को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. ना ही किसी से मिलने दिया जा रहा है. उन्हें डराया जा रहा है.

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में चोर होने की शक पर पीट-पीटकर मार डाले गए हरिओम वाल्मिकी के परिवार से फतेहपुर में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देशभर में दलितों पर अत्याचार होने का आरोप लगाया. हालांकि, राहुल गांधी से मुलाकात के पहले प्रशासन की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया था. इस वीडियो में हरिओम के परिजन यह कहते हुए नजर आ रहें थे कि वे राहुल गांधी से नहीं मिलना चाहते हैं.
राहुल गांधी ने सरकार पर लगाया आरोप
फतेहपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मिकी के परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि देश में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है. हरिओम का परिवार सरकार से न्याय मांग रहा है. उनके परिवार को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. ना ही किसी से मिलने दिया जा रहा है. उन्हें डराया जा रहा है. उनके साथ हत्यारों जैसा व्यवहार हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से अपराधियों पर कार्रवाई करने की अपील की है.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीड़ित परिवार ने उन्हें बताया कि सरकार की तरफ से उन्हें धमकाया गया है. उनसे कहा गया कि वे वीडियो में कहें कि राहुल गांधी हमारे परिवार से मुलाकात ना करें. लेकिन यह महत्वपूर्ण नहीं है कि पीड़ितों का परिवार मुझसे मिलता है या नहीं. जरूरी बात यह है कि ये लोग अपराधी नहीं हैं. उन्होंने कोई गलती नहीं की है और जिन्होंने ये अपराध किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए
वीडियो में परिवार ने क्या कहा था?
वीडियो में हरिओम के छोटे भाई शिवम यह कहते हुए दिख रहे हैं कि मेरे भाई के हत्यारे जेल में हैं. हमें सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. सरकारी नौकरी मिल चुकी है. हम सरकार की कार्रवाई से एकदम संतुष्ट हैं. हम राहुल गांधी से नहीं मिलना चाहते हैं.
अब हरिओम वाल्मिकी की बहन का वीडियो भी आया सामने
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हरिओम वाल्मिकी की बहन कुसुम का भी एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं कि राहुल गांधी उनके परिवार के लिए मसीहा है. हम चाहते हैं कि वे हमें न्याय दिलाने में मदद करें.
हरिओम वाल्मिकी की पीटकर कर दी गई थी हत्या
बता दें कि 02 अक्टूबर को रायबरेली के ऊंचाहार में चोर होने के शक में हरि ओम वाल्मीकि की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद यूपी की राजनीति गर्मा गई थी. पीड़ित परिवार के यहां कांग्रेस ने अपना डेलिगेशन भी भेजा था. इसके अलावा सरकार की तरफ से भी दो कैबिनेट मंत्री हरिओम वाल्मिकी के यहां पहुंचे थे.
सरकार ने दिया मुआवजा
मामला गरमाने के बाद पीड़ित परिवार के बाद सरकार की तरफ से लगभग 13.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है. छोटे भाई शिवम को सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी किया गया है. इसके अलावा हरिओम वाल्मिकी की बहन को भी जॉइनिंग लेटर दिया जा चुका है. परिवार का कहना है कि वह सरकार की कार्रवाई से एकदम संतुष्ट हैं.
(फतेहपुर से महेश सिंह की इनपुट)