कहीं चटक धूप, तो कहीं बारिश! यूपी में मौसम को लेकर क्या है नया अपडेट?

सिंतबर का महीना बीतने वाला है लेकिन प्रदेश वासियों को अब भी गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने जरूर प्रदेश में कई स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना जताई है. लेकिन इससे तापमान में अधिक गिरावट आने की संभावना नहीं है.

यूपी में मौसम का हाल Image Credit:

सितंबर का महीना गुजरने वाला है, लेकिन प्रदेश में अब भी ठंडक की शुरुआत नहीं हुई है. अधिकतर जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही दर्ज किया जा रहा है. हालांकि, दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के सक्रिय होने के चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक दशहरे तक प्रदेश के कई जिलों में छिटपुट बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति नजर आ सकती है. इस दौरान तापमान में भी 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट नजर आ सकती है. इस दौरान प्रदेश में कई जगहों पर बारिश के साथ बिजली कड़क सकती है. लेकिन अधिकतर समय धूप खिली रहने की ही संभावना है.

मेरठ रहा सबसे गर्म जिला

मौसम विभाग के अनुसार रविवार यानी 28 सितंबर को प्रदेश में सबसे गर्म जिला मेरठ रहा. यहां अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बरेली में 36.6 डिग्री तापमान पाया गया. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 35.6, बस्ती में 35.5 और गोरखपुर में अधिकतम पारा 35.4 पाया गया. प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान नजीबाबाद, बुलंदशहर में और इटावा में 24 डिग्री सेल्सियस पाया गया. फिर बाराबंकी में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

गर्मी से फिलहाल राहत नहीं

मौसम विभाग की रिपोर्ट में प्रदेश में अभी भी गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहेगा. न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आएगी. अधिकतम तापमान अभी भी 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने की आशंका है. दशहरे तक यही स्थिति बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो दशहरे के बाद मौसम में बदलाव दिख सकता है और प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है. बता दें कि हर साल दशहरे के आसपास ठंड की शुरुआत हो जाती है.

प्रदेश में अबतक कितनी बारिश हुई

मौसम विभाग के एक आंकड़े के मुताबिक राज्य में इस मॉनसून के दौरान 730.4 मिमी के सापेक्ष 695.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. फिलहाल प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून जारी है. ऐसे में इस दौरान बारिश के इस आंकड़े में थोड़ा-बहुत और बदलाव हो सकता है. हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि अगले 7 दिनों के अंदर मॉनसून की विदाई प्रदेश के सभी जिलों से हो जाएगी.