मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर, एक लाख का इनामी ढेर; 20 लूट और 6 हत्या के दर्ज थे केस
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश नईम कुरैशी ढेर हो गया. गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ. नईम कुरैशी पर 35 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें लूट और हत्या शामिल हैं.
मुजफ्फरनगर में रविवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान 1 लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी ढेर हो गया. गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. उसपर 35 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें लूट और हत्या जैसे संगीन मामले शामिल हैं. मारा गया बदमाश कुख्यात नफीस कालिया गैंग का सदस्य था.
दरअसल, मीरापुर पुलिस ने गुप्त सूचना से आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की है. नईम कुरैशी कई महीनों से पुलिस की आंखों में धूल झोकता आ रहा था, जिसकी तलाश यूपी और दिल्ली पुलिस लगी हुई थी. इस शातिर बदमाश पर यूपी के कई जिलों में केस दर्ज थे.
एक सिपाही घायल, SHO के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बड़ा बदमाश क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. पुलिस ने जब दो संधिग्ध बाइक सवारों का पीछा किया तो, पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. जवाबी फायरिंग में नईम कुरैशी को गोली लगी और वह घायल हो गया.
वही, बदमाशो की गोली से एक हेड कांस्टेबल कालूराम भी घायल हुए. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान बदमाश को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल पुलिसकर्मी का उपचार अस्पताल में चल रहा है. गोलीबारी में मीरापुर एसएचओ के बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी.
बदमाश का एक साथी भागने में कामयाब
मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश का एक साथी ईंख के खेत का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया. इसके बाद खुद एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ घंटो तक खेत में कॉम्बिंग अभियान भी चलाया लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
दिल्ली से मुजफ्फरनगर तक कई केस दर्ज
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि नईम कुरैशी बेहद शातिर अपराधी था. इसके खिलाफ 35 मुकदमे दर्ज हैं. 2005 में इसपर दिल्ली में एक साथ आईपीसी के 394 302 392 मुकदमे दर्ज किए थे. इसके बाद इसने 30 लाख की लूट मवाना में की थी. सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में भी लूट और हत्या के तमाम अभियोग दर्ज हैं.
उन्होंने बताया कि यह शातिर बदमाश का खालापार में मूल निवास था लेकिन मीरापुर में यह लुक छिपकर रह रहा था. एक लूट केस में 5 महीने पहले ही वह जेल से छूट कर आया था. एसएसपी ने कहा कि बरामद पिस्तौल भी काफी रिफाइंड है, लग रहा है कि यह बिहार की है. उन्होंने कहा कि पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.