ससुराल के गहने चुराए, खुद हुई बेहोश और बना डाली लूट की कहानी… शातिर बहू की साजिश
अमेठी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बहू ने झूठी लूट की साजिश रची. उसने अपने ही घर से गहने चुराए और बेहोश होने का नाटक कर पुलिस को गुमराह किया. हालांकि, पुलिस जांच में उसकी पोल खुल गई.

उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक मुस्लिम बहू ने अपनी सास से अनबन के चलते एक बड़ी साजिश रची. उसने ससुराल से गहने चुराए और झूठी डकैती की कहानी बना डाली. वहीं, अब पुलिस जांच में बहू बेनकाब हो गई.
शातिर बहू के कारनामे से ससुराल के लोग समेत पुलिस के भी होश उड़ गए. यही नहीं, बहू खुद स्प्रे मारकर बेहोश हो गई, जिससे चोरी का शक न हो. घर का सारा सामान बिखरा हुआ और बहू को बेहोश देखकर ससुर ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद जांच में वह खुद फंस गई.
अमेठी के भाले सुल्तान थाना का है मामला
यह सनसनीखेज मामला अमेठी के भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के माहेमऊ गांव का है. जहां की रहने वाली मुस्लिम महिला फरजाना ने 28 अगस्त को यह बड़ी साचिश रची. महिला के ससुर इखलाक अहमद ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी थी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की और थाने की पुलिस को सूचना दी. थाने की पुलिस शिकायत के आधार पर महिला फरजाना से पूछताछ शुरू की, जिसके बाद वो अलग कहानी बया करने लगी. फिर आखिर में सारा सच बताई.
अपनी मां के पास रखी थी गहने
पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि गहन की लुट वाली बात झूठ है. सारे गहने उसकी मां के पास सुरक्षित हैं. पुलिस ने गहने बरामद कर खुलासा किया कि घटना झूठी है. इसके बाद पुलिस ने गहने को महिला की मां के पास से बरामद किया.
महिला के पति का नाम सलमान है और वह सऊदी अरब में रहता है. दोनों की शादी करीब 18 महीने पहले हुई थी. सास से अनबन के चलते उसने ये साजिश रची थी. थाना प्रभारी तनुज पाल ने महिला को ऐसी घटना दोबारा न करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया.