यूपी में अगले 4 दिन खूब बरसेंगे बादल, आंधी-तूफान की भी चेतावनी, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ-साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. हालांकि, प्रदेश वासियों को बारिश के बाद भी गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. अधिकतम तापमान में अब भी कोई गिरावट नहीं है.

यूपी के मौसम का हाल Image Credit:

उत्तर प्रदेश के मौसम में अचानक से तब्दीली आई है. मंगलवार यानी 30 सितंबर को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश कई अन्य जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के चलते अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश भर में इसी तरह से बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई हैं.

मौसम विभाग पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में आज बारिश के साथ-साथ बादल गरजने और बिजली चमकने चेतावनी है. इस दौरान तेज 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसके चलते प्रदेशवासियों को मौसम विभाग की तरफ से अगले कुछ दिनों में अचानक बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

कैसा रहा पिछले 24 घंटे का मौसम?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. इसके बावजूद अधिकतम तापमान में गिरावट नहीं आई. सबसे ज्यादा तापमान कानपुर में 37 डिग्री दर्ज किया गया. फिर आगरा 36.2 और प्रयागराज में 36.1 डिग्री पारा रहा. वहीं, हरदोई में 36 डिग्री और मेरठ में 35.9 डिग्री तापमान पाया गया. वहीं, अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह इटावा में 24.4 डिग्री रहा. इसके अलावा बाराबंकी और नजीबाबाद में 25 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान पाया गया.

न्यूनतम और अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब क्षेत्र और अक्टूबर के आरंभ में संभावित अन्य निम्न दाब क्षेत्रों के प्रदेश में अगले कुछ दिन अच्छी-खासी बारिश की संभावना है. हालांकि, इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा.

दीपावली आते-आते ठंडक की होगी शुरुआत

बता दें कि हर साल दशहरे से पहले ही ठंडक की शुरुआत हो जाती है. लेकिन प्रदेश में इस साल अभी भी उमस भरी गर्मी महसूस हो रही है. ये स्थिति अभी कुछ दिन और बनी रह सकती है. हालांकि, दीपावली आते-आते रात के साथ-साथ प्रदेशवासियों को दिन में भी ठंडक का अहसास होना शुरू हो सकता है.