यूपी में फिर एक्टिव हुआ मॉनसून, दशहरा तक झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक प्रदेश में आज ठीक-ठाक बारिश का अलर्ट है. दशहरे तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. उसके बाद तापमान में गिरावट आने के बाद दिन की उमस भरी गर्मी से भी प्रदेश वासियों को राहत मिल सकती है.

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल Image Credit:

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की फिर से वापसी हो चुकी है. ऐसे में कई जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 7 दिनों तक प्रदेश में बारिश की स्थिति ही बनी रह सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के दोनों क्षेत्रों पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठीक-ठाक बारिश हो सकती है. हालांकि, दिन में धूप खिले रहने की संभावना है. अब तक प्रदेश में उमस भरी गर्मी हो रही थी. वहीं, रात और सुबह के पहर में मौसम थोड़ा ठंडा महसूस हो रहा था. लेकिन, लेकिन कि बारिश के चलते अब रात और सुबह की ठंडक में और इजाफा हो सकता है.

पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसम

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे गर्म शहर ओरई रहा. यहां अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं दूसरा सबसे गर्म जिला का कानपुर रहा. यहां अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री पाया गया. फिर बहराइच में 36.4 डिग्री और फुरसतगंज में 36.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश भर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास रहने के चलते दिन के समय गर्मी का एहसास ज्यादा हुआ. उधर, प्रदेश में बाराबंकी की रातें सबसे ठंडी रही. यहां न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री तक गिरावट दर्ज किया गया. बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, इटावा में न्यूनतम तापमान 23.8 और बुलंदशहर में 24 डिग्री सेल्सियस पाया गया.

मौसम में नमी महसूस होगी

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस हफ्ते बारिश की गतिविधियां होने के चलते मौसम में नमी बनी रहेगी. दशहरे तक मौसम ऐसा ही रहेगा. दशहरे के बाद मौसम और भी ठंडा हो सकता है, जिससे रात के साथ-साथ दिन में भी ठंडक महसूस होना शुरू हो जाएगा. इस मौसम में लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. थोड़ी सी भी लापरवाही उन्हें बीमार कर सकती है.