काशी में छठ पूजा को लेकर रूट डायवर्जन, ट्रैफिक में बड़ा बदलाव; गाइडलाइंस जारी

27 और 28 अक्टूबर को अगर आप वाराणसी में हैं तो ये खबर आपके लिए है! वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने छठ पूजा पर रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है. दो दिन 84 घाटों सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर नया रूट चार्ट जारी किया है.

काशी छठ पूजा ट्रैफिक बदलाव

नहाय खाय के साथ ही लोकपर्व छठ की शुरुआत हो गई है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा संख्या में व्रती वाराणसी में ही छठ करते हैं. वाराणसी के सभी 84 घाटों सहित सरोवरों, कुंडों और जलाशयों के किनारे छठ की छटा देखते ही बनती है. इस लोकप्रिय पर्व को सुरक्षित और सुगम बनाने को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने छठ पर रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है.

तो अगर आप छठ करने या घूमने के इरादे से 27 और 28 को काशी में हैं तो फिर इस रूट डायवर्जन को ध्यान में रखकर ही शहर में अपना मूवमेंट प्लान तैयार करें. 27 अक्टूबर को दोपहर बारह बजे से 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक शहर के हिस्सों में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

नो एंट्री में छूट रात 10 बजे से सुबह 2 बजे तक

अपर पुलिस आयुक्त, यातायात वाराणसी ने श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. सूर्य को अर्घ देने के समय यानी 27 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से समाप्ति तक और 28 अक्तूबर को सुबह 3 बजे से पूजा होने तक कई रूटों पर वाहनों की नोट एंट्री रहने वाली है.

हालांकि, इस दौरान शहर के इलाके में भारी गाड़ियों के लिए नो एंट्री में छूट रात 10:00 बजे से सुबह 2:00 बजे तक दी जाएगी. वहीं, सुबह 2:00 बजे के बाद वाराणसी में भारी गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह से मना रहेगी. इसलिए, अगर काशी में हैं तो यात्रा करने से पहले यह ट्रैफिक गाइडलाइंस जानना ज़रूरी है.

रूट डायवर्जन प्लान

  • रामापुरा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को मजदा टॉकीज / सनातन धर्म इंटर कालेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जों वहां पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे.
  • बेनिया तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को बेनिया पियरी रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा. छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को बेनिया बाग मैदान में पार्क करेंगे.
  • मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनो को गोदौलिया चौराहे की तरफ नही जाने दिया जायेगा, छठ पूजा से सम्बन्धित वाहन हरिश्चन्द्र पीजी कालेज के सामने एवं टाउलहाल पार्किंग में पार्क करेंगे.
  • गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, शीतलाघाट व अन्य समीपवर्ती घाटों की तरफ नही जाने दिया जायेगा.
  • सोनारपुरा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट करा दिया जायेगा.
  • बैंक आफ बडौदा तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहा से की तरफ नही जाने दिया जायेगा. इन वाहनो को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा, जो इस मार्ग से अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • भदऊ चुंगी तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को भैसासुर घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, न ही किसी वाहन को तिराहे के आस-पास रोड़ पर खड़ा करने दिया जायेगा. छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को रेलवे कालोनी मैदान की तरफ मोड दिया जायेगा, जो कालोनी के अन्दर अपने वाहनों को पार्क करेंगे.
  • राजघाट पुल तिराहे से किसी प्रकार के वाहन को खिडकिया घाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा. छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को दाहिने तरफ रे० मैदान की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो अपने वाहनों की पार्किंग रेलवे मैदान में करेंगे.
  • सूजाबाद पुलिस चौकी से किसी प्रकार के वाहनों को राजघाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा, उक्त वाहनों को पडाव से रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • अम्बेडकर चौराहा से किसी प्रकार के वाहन का शास्त्री घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा और न ही इन वाहनों को चौराहे के आस-पास खड़ा होने दिया जायेगा, इन वाहनों को कचहरी/जे०पी० मेहता की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. वाहन कचहरी के पीछे जेपी मेहता रोड पर पार्क करेंगे.
  • बिहार से आने वाली प्राइवेट बसें मुरारी चौक स्थित बस स्टैंड में ना जाकर उक्त दिन यह बसें स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के सामने खाली मैदान में खड़ी होंगी वहीं पर सवारी को पिक एंड ड्रॉप करेगी.
  • छठ पूजा में आने वाले ट्रैक्टर ट्राली, मालवाहक एवं बस विश्वसुंदरी पुल के बगल से होते हुए गंगा घाट की तरफ जा सकेंगे तथा विश्व सुंदरी पुल के नीचे मैदान में अपने वाहनों को पार्क करेंगे. लेकिन विश्व सुंदरी पुल से मुरारी चौक व सामने घाट को नहीं जा सकेंगे.
  • इसी प्रकार रामनगर की तरफ से छठ पूजा में आने वाले ट्रैक्टर ट्राली, मालवाहक, बस, शास्त्री चौक से पुल से होते हुए सामने घाट की तरफ नहीं आ सकेंगे. उक्त वाहन पुल के बाएं बने रास्ते से होते हुए गंगा घाट को जा सकेंगे.
  • सामने घाट तिराहे से मुरारी चौक की तरफ आने वाले वाहन जज गेस्ट हाउस के सामने खाली मैदान, सुरेंद्र पटेल का खाली प्लाट व सनबीम सामने घाट स्कूल के बगल में स्थित कृष्णा वाटिका में पार्क होंगे.