वाराणसी पहुंचे CM योगी, घाटों पर मारपीट की घटना पर जताई नाराजगी; दालमंडी प्रोजेक्ट का लिया अपडेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. साथ ही दालमंडी चौड़ीकरण में तेजी लाने और घाटों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने घाटों पर हालिया मारपीट की घटना पर नाराजगी जताई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के प्रगति की समीक्षा की. सीएम ने दालमंडी चौड़ीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही घाटों पर मारपीट की घटना पर नाराजगी जताई. इसके अलावा, लोगों को कंबल भी बांटे.
सीएम योगी ने दालमंडी प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के कार्यों को शीघ्रता से किए जाने के साथ ही सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने इससे संबंधित न्यायालयों में लंबित मामलों की उचित पैरवी कर शीघ्रता से निस्तारण सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को घाटों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
घाट पवित्रता का स्थल, अराजकता स्वीकार्य नहीं
वाराणसी घाट पर मारपीट की घटना को लेकर सीएम ने दो टूक कहा कि घाट श्रद्धालुओं के लिए है जो की पवित्रता का स्थल है. वहां किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन और अराजकता स्वीकार्य नहीं होगी. उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी हर कार्य की मॉनिटरिंग करें और किसी भी स्तर पर यदि बाधा होती है तो उसका अविलंब निस्तारण कराए.
उन्होंने कहा कि अगर नाविकों की कोई समस्या है तो उनसे लगातार संवाद बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. दरअसल, जजेज गेस्ट हाउस के बगल में पक्का घाट पर नाव लगाने को लेकर शुक्रवार को जमकर मारपीट हुई थी. मामले में तीन नामजद सहित 50-60 अज्ञात के खिलाफ लंका पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
नगर निगम और जलनिगम को सतर्कता के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सीवरेज और पेयजल के लिए नगर निगम और जलनिगम को गंभीरता से नजर रखने को निर्देश दिया. इस निर्देश को एमपी के शहर इंदौर की घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, इसके बाद उन्होंने भीषण शीतलहर में ठंड से ठिठुरते लोगो को राहत पहुंचाते हुए उन्हें कंबल एवं भोजन के पैकेट उपलब्ध कराया और उनकी कुशलक्षेम पूछी.
समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन किया. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने वाराणसी में निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. बताया गया कि 2014 से 2025 तक कुल 486 प्रोजेक्ट्स 35155 करोड़ के पूरे किए गए हैं. वर्तमान में 17915 करोड़ के कुल 128 प्रोजेक्ट्स गतिमान हैं.
