‘तो बनारस आवै के पड़ी…’ PM मोदी ने किया नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ, कह दी ये बड़ी बात
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में 72वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. उन्होंने "बनारस के जानल चाहत होवअ तो बनारस आवै के पड़ी" कहकर शहर के खेल व धार्मिक महत्व का बखान किया. पीएम ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और भारत सरकार के खेल प्रोत्साहन प्रयासों पर जोर दिया. इस 11 दिवसीय टूर्नामेंट में 28 राज्यों से 58 टीमें भाग ले रही हैं. ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में आयोजित 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में खिलाड़ियों और देश भर से आए पर्यटकों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि ‘बनारस के जानल चाहत होवअ तो बनारस आवै के पड़ी’. उन्होंने कहा कि अब आप लोग बनारस आ गए हैं तो बनारस को जान भी जाएंगे. पीएम मोदी ने बनारस की खासियत का बखान किया.
कहा कि यह भगवान शिव का शहर है, खेल प्रेमियों का शहर है. यहां की कुश्ती, अखाड़े, मुक्केबाजी, कबड्डी आदि बहुत मशहूर है. भगवान विश्वनाथ की नगरी काशी ने कई नेशनल खिलाड़ी दिए हैं. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, यूपी कॉलेज, काशी विद्यापीठ शिक्षण जैसे संस्थानों के खिलाड़ी, राज्य और देश में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर छाए रहते हैं. यहां लोग ज्ञान और कला के लिए हजारों साल से लोग आते रहे हैं और यह काशी उन सभी का सत्कार करती रही है.
पीएम मोदी ने बढ़ाया हौंसला
उन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें यह मार्गदर्शक मिलेंगे. उन्होंने बनारस पहुंचे खिलाड़ियों से बनारस के आतिथ्य का आनंद उठाने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार खेलों और खिलाड़ियों को निखारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. बता दें कि 11 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 58 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
खिलाड़ियों को दी शुभकामना
पीएम मोदी ने स्थानीय सांसद होने के नाते सभी खिलाड़ियों का बनारस में स्वागत किया. कहा कि इस टुर्नामेंट में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम तक पहुंचे हैं. लेकिन इस काशी की धरती पर उनकी और परीक्षाएं होंगी. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि इस टुर्नामेंट में देश भर से 28 राज्यों की टीमें पहुंची हैं. यह अच्छी बात है और श्रेष्ठ भारत की तस्वीर उभर कर आ रही है. इसी के साथ उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.
