दालमंडी में ध्वस्तीकरण के बीच एक और नोटिस, 151 भवनों को बकाया टैक्स चुकाने का फरमान

वाराणसी के दालमंडी में ध्वस्तीकरण अभियान के बीच एक और नोटिस जारी किया गया है. अब 151 भवनों को बकाया टैक्स चुकाने का फरमान आया है. इससे दालमंडी के लोगों पर दोहरी मार पड़ी है. वहीं, अगर बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया जाता है तो अगली प्रक्रिया कुर्की की होगी.

वाराणसी नगर निगम की बकाया टैक्स वसूली

वाराणसी के दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुआवजा प्राप्त दुकानदारों से दुकानों को खाली करवाया जा रहा है. ज‍िनकी रज‍िस्‍ट्री हो चुकी थी उनकी दुकानों और म‍कानों को सबसे पहले गिराया जा रहा है. इस बीच नगर निगम ने 151 भवनों को नोटिस जारी किया है. जिससे दालमंडी के लोगों में हड़कंप है.

नगर निगम ने इन भवनों को बकाया टैक्स के लिए नोटिस जारी किया है. दालमंडी के 151 भवनों पर मकान सीवर और पानी टैक्स का कुल 1.78 करोड़ रुपया बकाया है, जिनकी बकायदारों से वसूली की जाएगी. साथ ही स्पष्ट किया गया है कि अगर टैक्स का भुगतान नहीं किया जाता है तो अगली प्रक्रिया कुर्की की होगी.

जल्द इन्हें अपने सारे बकाया चुकता करना होगा

वाराणसी नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जो बड़े बकायदार होते हैं उनको डिमांड ऑफ नोटिस जारी करने की यह एक प्रक्रिया होती है. उन्होंने बताया कि यह बेहद आवश्यक प्रक्रिया है, क्योंकि पीडब्ल्यूडी के द्वारा इन मकानों को खरीदना है और इसके लिए इन्हें मुआवजे की धनराशि दी जानी है.

संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह तय है की टैक्स का भुगतान न करने पर इन मकानों की कुर्की भी हो जाएगी. इसलिए जल्द से जल्द इन्हें अपने सारे बकाया चुकता करना होगा. फिलहाल नगर निगम गुलाबी कलर का एक नोटिस इन दुकानों और मकानों पर चस्पा कर रहा है, जिससे दालमंडी के लोगों में हड़कंप मचा है.

ध्वस्तीकरण के बीच टैक्स बकाया नोटिस जारी

अब एक तरफ जहां दालमंडी में लोक निर्माण विभाग की तरफ से ध्वस्तीकरण का कार्य किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों को नगर निगम द्वारा टैक्स बकाया को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है. इससे पहले दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर 187 दुकान और मकानों को खाली करने का नोटिस दिया जा चुका है.

दालमंडी में लोक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने दुकानों को खाली करवाना शुरू कर दिया. शुक्रवार को भी प्रशासन मौके पर पहुंची थी. चौक क्षेत्र के एंट्री पॉइंट पर एक दुकान तोड़ी गई है, उसका मालवा हटाया जा रहा है. दालमंडी चौड़ीकरण 230 करोड़ का प्रोजेक्ट है, जो कि नई सड़क को चौक थाने वाली सड़क से जोड़ती है.