बनारस में बिना अनुमति होने वाला था गरबा महोत्सव, पवन सिंह के नाम पर बेचे टिकट; पुलिस ने लिया एक्शन

वाराणसी में नवरात्रि पर आयोजित गरबा रास महोत्सव को पुलिस ने रद्द कर दिया है. एक वेडिंग प्लानर ने बिना अनुमति भोजपुरी स्टार पवन सिंह के नाम पर हजारों टिकट बेच दिए थे. पुलिस को सूचना मिलने पर कार्यक्रम स्थल होटल डी पेरिस पहुंचकर आयोजन पर रोक लगाई और आयोजक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह कार्यक्रम 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को होना था.

बनारस में डांडिया पर रोक

उत्तर प्रदेश के बनारस में नवरात्रि पर एक वेडिंग प्लानर ने पुलिस और प्रशासन की अनुमति लिए बिना ही गरबा रास महोत्सव की तैयार कर ली. इस कार्यक्रम में भोजपुरी के स्टार पवन सिंह को सेंटर ऑफ अट्रैशन बताते हुए हजारों टिकट भी बेच दिए. इसी बीच खबर पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर ना केवल कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दिया गया है, बल्कि आयोजक को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है. यह कार्यक्रम आज मंगलवार और कल बुधवार की रात आयोजित होना था.

वाराणसी के कैंट थाना पुलिस के मुताबिक यहां होटल डी पेरिस में गरबा रास महोत्सव 5.0 नाम से डांडिया प्रोग्राम के आयोजन की सूचना मिली थी. प्रचार किया गया था कि इस कार्यक्रम में भोजपुरी फ़िल्म स्टार पवन सिंह आने वाले हैं. उनके नाम पर ही आयोजकों ने हज़ारों टिकट बेच दिए. यह कार्यक्रम 30 सितंबर और एक अक्टूबर को आयोजित होना था. जानकारी होने पर पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि इस कार्यक्रम के लिए किसी ने अनुमति नहीं ली है.

वेडिंग प्लानर ने आयोजित किया था कार्यक्रम

ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगा दी है. पुलिस के मुताबिक इस कार्यक्रम का आयोजन एक वेडिंग प्लानर की ओर से किया जा रहा था. ऐसे में आयोजक को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. एसीपी कैंट नीतिन तनेजा के मुताबिक बिना कार्यक्रम इतने बड़े कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी थी. हालांकि पुलिस ने इस कार्यक्रम को रोक दिया है.

पवन सिंह के नाम पर बेच दिए टिकट

एसीपी तनेजा के इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है. कार्यक्रम के टिकट भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के नाम पर बेचे जा रहे थे. इसलिए आयोजक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है. उन्होंने कहा कि इतने के बाद भी यदि ये कार्यक्रम होता है तो आयोजक समूह और होटल प्रबंधन के ख़िलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.