पवन सिंह के नाम पर धोखे से बेचा था गरबा इवेंट का टिकट , अब FIR दर्ज
वाराणसी के कैंटोनमेंट क्षेत्र में स्थित होटल डी पेरिस में एक गरबा इवेंट का आयोजन किया जाना था. दावा किया गया था कि इस कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसका खूब प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा था. लेकिन आयोजकों ने इसके लिए प्रशासन और कलाकारों दोनों में से किसी से सहमति नहीं ली थी.
वाराणसी के कैटोंमेंट स्थित होटल डी पेरिस में मंगलवार यानी 30 सितंबर की शाम डांडिया ‘गरबा रास महोत्सव .5’ को लेकर बड़ा हंगामा हो गया. दरअसल, यहां आयोजकों ने भोजपुरी गायक पवन सिंह और अन्य कलाकारों के नाम पर टिकट बेचे थे. लेकिन इसके लिए न ही उन्होंने प्रशासन से कोई अनुमति ली थी और ना ही कलाकारों ने महोत्सव में आने के लिए किसी तरह की सहमति दी थी. अब इस मामले पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.
दर्शकों की तहरीर पर कैंट पुलिस ने महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी, अनिल साहू और होटल संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, जिन लोगों ने आयोजकों से इस महोत्सव के लिए टिकट खरीदा था उन्होंने इसे एक बड़ा स्कैम करा दिया.
कार्यक्रम के लिए प्रशासन से नहीं ली गई अनुमति
बता दें कि शारदीय नवरात्रि के मौके पर काशी में जगह-जगह डांडिया और गरबा का आयोजन भी हो रहा है. इसी कड़ी में बनारस के कैंटोनमेंट क्षेत्र में स्थित होटल डी पेरिस में भी एक ऐसा ही आयोजन किया जाना था. दावा किया गया था कि इस कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसका खूब प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा था. लेकिन आयोजकों ने कार्यक्रम के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी. लिहाज प्रशासन ने कार्यक्रम पर रोक लगा दी.
लोगों ने कहा-हमारे साथ स्कैम हुआ है
गरबा महोत्सव के लिए वाराणसी के साथ-साथ अन्य नजदीकी जिलों और बिहार के लोगों ने भी टिकट लिया था. वे सभी जब होटल डी पेरिस पहुंचे तब पता चला कि कार्यक्रम नहीं होगा और आयोजक भी फरार हैं. स्थिति को देखते हुए प्रबंधन ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए.
पैसा रिफंड करने की मांग
हंगामे के दौरान मौजूद लोगों ने कहा कि यह बड़ा है. यहां के व्यापारियों से पवन सिंह के नाम पर विज्ञापन के लिए मोटा पैसा लिया गया था. लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है.आक्रोशित लोगों ने होटल प्रबंधन से पैसा कैसे रिफंड करने की मांग की है.