शिव की काशी में भजन पर बवाल, मुस्लिम युवक ने पुजारी को धमकाया; अरेस्ट

भगवान शिव की नगरी काशी में दशहरे के दिन मंदिर में भजन बजाने पर बवाल हो गया. हनुमान मंदिर के पुजारी के साथ गाली गलौज करते हुए एक मुस्लिम युवक ने भजन बंद करा दिया और दोबारा बजाने पर जान से मारने की धमकी दी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और अब सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

हनुमान मंदिर (सांकेतिक तस्वीर)

वैसे तो भगवान शिव की काशी 24 घंटे शिव के मद में झूमती ही रहती है, लेकिन इसी काशी में भजन पर बवाल हो गया है. एक हनुमान मंदिर के पुजारी सुबह-सुबह भजन बजाकर मंदिर में पूजन कर रहे थे. इसी दौरान पास में ही रहने वाला एक मुस्लिम युवक अपने बेटे के साथ पहुंचा और पुजारी के साथ ना केवल गाली गलौज की, बल्कि म्यूजिक सिस्टम को बंद करते हुए दोबारा बजाने पर जान से मारने की धमकी भी दी. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

इस संबंध में पुजारी ने पुलिस में आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ नामजद शिकायत देते हुए सीसीटीवी फुटेज सौंपी है. वहीं पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है.मामला काशी के मुस्लिम बहुल मदनपुरा इलाके में दशहरे के दिन सुबह करीब साढ़े सात बजे का है. पुलिस के मुताबिक यहां प्राचीन हनुमान मंदिर है. इस मंदिर में पुजारी संजय कुमार प्रजापति नियमित पूजा पाठ के बाद रुटीन के मुताबिक म्यूजिक सिस्टम पर हनुमान चालीसा बजा रहे थे.

पुजारी को दी जान से मारने की धमकी

इतने में मंदिर के पीछे रहने वाले अब्दुल नासिर और उसका बेटा मंदिर पर पहुंचे और पुजारी संजय कुमार प्रजापति को बाहर बुलाकर गाली गलौज की. यही नहीं, आरोपियों ने म्यूजिक सिस्टम बंद कराते हुए इन्हें धमकी दी कि दोबारा चलाया तो वह जान से मार देंगे. इस घटना से दुखी पुजारी ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजदम मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वायरल हो रहा वीडियो

पुजारी संजय कुमार प्रजापति ने पुलिस को दिए शिकायत में आरोपियों ने पहले भी कई बार उनके साथ गाली गलौज की है और मंदिर में नियमित होने वाले पूजा पाठ में विघ्न पहुंचाने की कोशिश की है. दशास्वमेघ थाना पुलिस के मुताबिक इस संबंध में पुजारी की तहरीर पर आरोपियों अब्दुल नासिर और उसके बेटे के ख़िलाफ बीएनएस की धारा 299,351(2) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें अरेस्ट किया गया है. उधर, आरोपियों के पुजारी के साथ गाली गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.