सनबीम स्कूल के टीचर की हत्या, मरने तक पीटते रहे दबंग, अपार्टमेंट में था पार्किंग विवाद
वाराणसी के लंका इलाके में पार्किंग विवाद ने एक टीचर की जान ले ली. गाड़ी पार्क करने को लेकर टीचर और एक युवक के बीच झगड़ा हुआ. पहले तो दोनों के बीच बहस हुई. फिर कुछ देर बाद आदर्श नाम का युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ टीचर प्रवीण कुमार के पास आया और उनपर रॉड से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल टीचर को अस्पताल तो ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पार्किंग का झगड़ा जानलेवा हो गया. यहां पर एक अपार्टमेंट टीचर की ईंट और रॉड से मार-मारकर हत्या कर दी गई. ये मामला लंका के ब्रिज इंक्लेव के पास का है. यहां पर पार्किंग विवाद के तीन दबंगों ने टीचर की हत्या की. पार्किंग का ये विवाद देर रात को हुआ. गाड़ी खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई. दोनों के बीच झगड़े की आवाज अपार्टमेंट में और लोगों को भी सुनाई दे रही थी.
मौके पर और लोग भी जमा हो गए, लेकिन वो सभी दूर खड़े थे. आरोपी आदर्श भी जोर-जोर से चिल्ला रहा था. कुछ देर चली बहस के बाद ये मामला हत्या तक पहुंच गया. मृतक शिक्षक का नाम प्रवीण कुमार झां दबंगों ने उनके साथ मारपीट की और रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया. ये झगड़ा उसी अपार्टमेंट के ही रहने वाले आदर्श सिंह के साथ हुआ.
झड़प और विवाद के बाद आरोपी आदर्श अपने साथियों के साथ वापस आकर टीचर प्रवीण कुमार पर ईंट और रॉड से हमला कर दिया. जैसे उनके सिर से तेज खून बहने लगा तो लोगो उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
3 घंटे में आरोपियों को पकड़ा
हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घरवालों की शिकायत के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस बिना देरी किए हत्या के आरोपियों की तलाश में जुट गई. महज तीन घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है.
पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट्स में पार्किंग को लेकर आमतौर पर झगड़े देखे जाते हैं. इसी तरह इस अपार्टमेंट में प्रवीण कुमार झा की लड़ाई आदर्श से हो गई. उसने रॉड से इन पर हमला किया, जिससे इनकी मृत्यु हो गई. प्रवीण कुमार एक प्राइवेट स्कूल में टीचर के तौर पर काम कर रहे थे.