1500 पुलिसकर्मी, 30 गश्ती दल… बनारस में कांवड़ मार्ग पर ऐसे होंगे सुरक्षा इंतजाम; दुकानदार लगाएंगे नाम का बोर्ड
वाराणसी पुलिस ने सावन महीने में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं. 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती, 24 घंटे गश्ती दल, 10 अस्थायी पुलिस चौकियां और 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ड्रोन से निगरानी और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है. इसी के साथ दुकानदारों के लिए नाम और बिक्री विवरण प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है.

वाराणसी पुलिस ने सावन में कावंड़ियों की सुरक्षा के लिए फुल प्रूफ इंतजाम किए हैं. इसके लिए एक तरफ जहां कांवड़ मार्ग पर 1500 से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, वहीं स्पेशल गश्ती दलों का गठन किया गया है. ये गश्ती दल राउंड द क्लॉक भ्रमणशील रहेंगे. इसी प्रकार कांवड़ मार्गों पर 10 अस्थाई पुलिस चौकियों का भी गठन किया जा रहा है. इसी के साथ वाराणसी पुलिस ने सभी कांवड़ मार्गों पर दुकान लगाने वालों के लिए परिचय प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसमें उन्हें अपना नाम और बिक्री के लिए रखे सामान का ब्यौरा बताना होगा.
बता दें कि भगवान शिव को प्रिय और पवित्र महीने सावन की शुरूआत 11 जुलाई से हो रही है. इसकी वजह से काशी में कांवड़ियों और शिवभक्तों का रेला लगने की संभावना है. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि इस बार सवा करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु सावन में बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएंगे. इस अनुमान को देखते हुए.वाराणसी पुलिस ने भी अभी से कमर कस ली है. पुलिस की पूरी कोशिश है कि सावन में यहां आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की दिक्कत ना हो.
8 ड्रोन और 200 सीसीटीवी कैमरे
वाराणसी पुलिस के मुताबिक सभी सर्किल व थाना क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों, होटल/ढाबा संचालकों, कांवड़ शिविर संचालकों, डीजे संचालकों के साथ इस संबंध में बैठकर विचार विमर्श किया गया है. उन्हें साफ तौर पर बता दिया गया है कि सुरक्षा के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए आवश्यकता के मुताबिक 8 ड्रोन से निगानी के भी प्रावधान किए गए हैं. वाराणसी पुलिस कमिश्नर के मुताबिक कांवड़ मार्ग पर जगह जगह 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की संख्या और बढ़ाते हुए इनकी सतत निगरानी के भी इंतजाम किए गए हैं.
महिला पुलिसकर्मियों की भी होगी तैनाती
सावन महीने में बड़ी संख्या में महिला कांवड़ियों के भी आने की संभावना है. ऐसे में पुलिस ने सभी कांवड़ रूटों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. इसी प्रकार गंगा घाटों पर नदी के बढ़ते हुए जल स्तर को देखते हुए बैरिकैटिंग एवं गोताखोरों के भी इंतजाम किए गए हैं. इन सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती रहेगी. इसके लिए संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्हें कांवड़ यात्रा मार्गों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए तत्काल ऑपरेशन शुरू करने को कहा गया है. इसी के साथ सीमावर्ती जनपदों की पुलिस से भी समंवय बनाया जा रहा है.
दुकानदारों को लगाना होगा परिचय प्लेट
बनारस पुलिस कमिश्नर के मुताबिक कावंड़ यात्रा मार्ग पर दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को दुकान के बाहर परिचय बोर्ड लगाना होगा. इसमें उनके नाम और मोबाइल नंबर तो लिखे ही होंग, उन्हें दुकान पर बिकने वाली खाद्य सामग्री और उसकी गुणवत्ता के साथ उसकी कीमत का भी उल्लेख करना होगा.



