गैस चैंबर बनते जा रहे यूपी के ये शहर, मेरठ में AQI इंडेक्स 500 पार, जानें प्रदेश के अन्य जिलों का हाल
यूपी के अधिकतर जिलों में सुबह की धुंध और तापमान के उतार-चढ़ाव से मौसम में हल्की ठंडक बनी रहेगी. इस बीच प्रदूषण से सबको बचने की खास जरूरत है. नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ जैसे शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. इससें अस्पतालों में सांस संबंधी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
उत्तर प्रदेश में सुबह और देर रात कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. इस दौरान विजिबिलिटी भी प्रभावित हो रही है. नवंबर को भी सुबह-सुबह कोहरा दर्ज किया गया. इसके अलावा नोएडा एयर क्वॉलिटी इंडेक्स PM 2.5 भी 202 के पास दर्ज किया गया, जो बेहद खराब स्तर का माना जाता है. अन्य जिलों में प्रदूषण को स्थिति बहुत सही नहीं है.
आज यानी 3 नवंबर को मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश की आशंका नहीं है. 4 नवंबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो 8 नवंबर को मौसम इसी तरह बना रहेगा. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में ज्यादा ज्यादा कमी और इजाफा देखने को नहीं मिलेगा.
यूपी के शहरों में भारी पॉल्यूशन
यूपी के कई शहर इस समय गैस चैंबर में तब्दील हो गए हैं. नोएडा में PM 2.5 इडेक्स 200 के ऊपर बना हुआ है. वहीं, गाजियाबाद में यह 403 के पास पहुंच गया. सबसे खराब हालात मेरठ की है. यहां एक्यूआई इंडेक्स 503 दर्ज किया गया. लखनऊ में भी एक्यूआई 190 के पास दर्ज किया. कानपुर में भी हवाएं जहरीली हैं. यहां भी एक्यूआई इंडेक्स 200 के पास लगातार दर्ज किया जा रहा है.
अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश के चलते अधिकतम तापमान में कमी आई थी. इस तापमान में फिर से 6 से 7 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है. इससे राज्य में अधिकतम तापमान दिन में फिर से 35 से 6 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.
कानपुर रहा सबसे गर्म जिला
बता दें 02 नवंबर यानी रविवार को कानपुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री दर्ज किया गया. आगरा में 31.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं झांसी में मैक्सिमम टेंपरेचर 30.9 और शाहजहांपुर में 30.6 डिग्री पाया गया. इसके अलावा मेरठ में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान में गिरावट
पिछले 48 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में भले बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट देखा गया. प्रदेश के अधिकतर जिलों में दो दिनों के अंतराल मिनिमम टेंपरेचर में 2 डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है. इस दौरान बरेली सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री दर्ज किया गया. मुजफ्फरनगर में 16.4 तो हरदोई में 17 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर रिकार्ड किया गया. इसके अलावा बाराबंकी और अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 17.5 और 17.6 दर्ज किया गया.
एयर पॉल्यूशन को लेकर रहें सतर्क
मौसम विभाग की ताजा अपडेट की मानें तो दिन का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. वहीं, रात का औसत न्यूनतम तापमान में कमी आने की आशंका है. इसके अलावा सुबह की धुंध और तापमान के उतार-चढ़ाव से मौसम में हल्की ठंडक बनी रहेगी. इस बीच प्रदूषण से सबको बचने की खास जरूरत है. एक्यूआई इंडेक्स जिस तरह लगातार खराब श्रेणी में है, उससे लोगों को श्वसन संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. इससे बचने के लिए जरूर पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
