कड़ाके की ठंड से बेहाल हुआ UP, 32 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, विजिबिलिटी हुई जीरो
मौसम विभाग ने आज यानी 24 दिसंबर को प्रदेश के तकरीबन 34 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया था. इसके चलते कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी.
दिसंबर का महीना बीतने वाला है. यूपी में इस बीच ठंडक अपने रौद्र रूप में पहुंच चुका है. लगातार पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा था. फिलहाल, आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह का रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक प्रदेश में घने कोहरे की स्थितिबनी रहेगी. हालांकि, दिन के वक्त हल्की धूप निकलने से लोगों थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है,
34 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी 24 दिसंबर को प्रदेश के तकरीबन 34 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया था. इसके चलते कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई है. माना जा रहा था पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव रहने के चलते ठंडक के थोड़ी कमी आएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार से धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगेगा.
अभी और बढ़ेगी गलन
पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से प्रदेश में उत्तरी-पछुआ हवाएं चलेंगी, जिससे गलन बढ़ेगी. इसके चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा.
इटावा रहा सबसे ठंडा जिला
प्रदेश में इटावा सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया. फिर चूर्क में 7, बाराबंकी में 7.4, कानपुर में 7.7 और मुजफ्फरनगर में 8.1 डिग्री न्यूनतम तापमान पाया गया. वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे गर्म जिला कानपुर रहा. यहां मैक्सिमम टेंपरेचर 20.6 पाया गया. फिर लखनऊ में 20.5, बाराबंकी में 20, मुजफ्फरनगर में 19.9 और प्रयागराज में 19.7 अधिकतम तापमान पाया गया.
कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी
कोहरे के चलते कई जिलों में विजिबिलिटी कम हुई है. ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है. ऐसी स्थिति में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. अपनी स्पीड पर कंट्रोल रखें. अगर विजिबिलिटी जीरो हो गई तो बेहतर होगा गाड़ी रोक दें. स्थिति सुधरने पर ही आगे की सफर की शुरुआत करें.
