यूपी में ठंड के साथ पॉल्यूशन का डबल अटैक, मेरठ में आज भी AQI 400 पार, जाने आपके शहर के क्या हैं हाल

यूपी के सभी जिले फिलहाल ग्रीन जोन की स्थिति में है. लेकिन हवाएं अब भी जहरीली बनी हुई है. मेरठ में PM 2.5 का एक्यूआई इंडेक्स अब भी 400 के पार बना हुआ है. वहीं, गाजियाबाद में यह 300 के पार है. साथ ही लखनऊ नोएडा जैसे शहरों में PM 2.5 का एक्यूआई इंडेक्स 200 के पास बना हुआ है. ये स्थिति स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है.

यूपी के मौसम का हाल

दीवाली और छठ पूजा के बाद ठंड बढ़ने का अंदेशा था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी यही दिखा रहे थे. इसी कड़ी में सुबह और शाम कोहरे की चादर नजर आ रही है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी रिकॉर्ड की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में पारा 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है.

मौसम विभाग ने जो ताजा अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक यूपी में बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. 9 नवंबर तक मौसम साफ और सामान्य रहने वाला है. इस बीच पिछले कुछ दिनों में बारिश के चलते कम हुएअधिकतम तापमान में फिर कमी रिकॉर्ड की गई है.

ग्रीन जोन की स्थिति में यूपी

4 और 5 नवंबर के लिए सभी 75 जिले ग्रीन जोन की स्थिति में है. 6 और 7 नवंबर को भी यही स्थिति रहेगी. हालांकि, प्रदूषण से होने वाली धुंध का असर दिखेगा. इसके अलावा हवा की औसत गति बढ़ने से रात में तापमान कम हो सकता है, जिससे ठंड का एहसास बढ़ सकता है.

पॉल्यूशन से फिलहाल राहत नहीं

प्रदेश के अधिकतर जिलों में 03 नवंबर यानी सोमवार को प्रदूषण के स्तर में भारी इजाफा देखने को मिला था. आज यानी 04 नवंबर को भी इसमें ज्यादा सुधार नहीं नजर आ रहा है. नोएडा में अब भी पीएम 2.5 का एक्यूआई इंडेक्स 200 के पास नजर आ रहा है. कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में पॉल्यूशन का स्तर 200 पाया गया है. मेरठ और गाजियाबाद की स्थिति सबसे बुरी है. यहां एक्यूआई इंडेक्स और 400 और 300 के ऊपर रिकॉर्ड किया गया.

सबसे गर्म रहा ये जिला

बता दें 02 नवंबर यानी रविवार को कानपुर में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया. वाराणसी में 31.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं झांसी में 31.3 और फुरसतगंज में 31.1 डिग्री पाया गया. इसके अलावा मेरठ में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

मुजफ्फरनगर रहा सबसे ठंडा

अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे ठंडा जिला मुजफ्फरनगर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया. फिर बरेली में 15.7 तो नजीबाबाद में 15.8 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर रिकार्ड किया गया. इसके अलावा बुलंदशहर और बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 16 और 17 डिग्री दर्ज किया गया.