जिन्न छोड़ दूंगा… तांत्रिक ने दी धमकी, जान बचाने को युवक ने उठाया खौफनाक कदम; नाले में मिली सिरकटी लाश

अमेठी में तांत्रिक विजय सिंह की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. चार दिन पहले उनकी सिरकटी लाश मिली थी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने छोटे से इनपुट से इस पूरी वारदात का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक वारदात तंत्र-मंत्र और जादू-टोना के विवाद के कारण हुई. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अमेठी पुलिस ने सुलझाया सिरकटी लाश की मिस्ट्री

उत्तर प्रदेश के अमेठी में चार दिन पहले हुई तांत्रिक विजय सिंह की मर्डर मिस्ट्री पुलिस ने आखिरकार सुलझा ली है. यह वारदात के पीछे तंत्र मंत्र और जादू टोटके का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट किया है. आरोपियों ने तांत्रिक की हत्या के बाद गर्दन काट कर कहीं और फेंक दिया था. पुलिस को सिरकटी लाश बरामद हुई थी. हालांकि पुलिस ने अब आरोपियों की निशानदेही पर तांत्रिक का सिर बरामद कर लिया है.

इसी के साथ पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन, कपड़े और ईंटें भी बरामद कर ली हैं. मामला अमेठी के जायस थाना क्षेत्र में मोजमगंज पुल के पास का है. बीते गुरुवार को पुलिस को यहां नाले में शव मिलने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला तो पता चला कि इस लाश का सिर गायब है. इसके बाद पुलिस ने शव की पहचान प्रतापगढ़ के रहने वाले व्यवसायी और तांत्रिक विजय सिंह के रूप में कराई थी. चूंकि कोई सबूत नहीं था, इसलिए पुलिस ब्लाइंड मर्डर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

छोटे से इनपुट से बड़ा खुलासा

पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर से एक छोटा सा इनपुट मिला था. इनपुट यह था कि विजय सिंह जायस कस्बे के मोहल्ला गोरियाना में रहने वाले युवक राजन की झाड़फूंक कर रहा था. इसी बात को लेकर उसका राजन के साथ कुछ विवाद भी हुआ था. इस इनपुट की पुलिस ने जांच कराई और संदेह के आधार पर राजन को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान राजन ने ना केवल पूरी वारदात कबूल ली, बल्कि वारदात में शामिल अन्य तीन आरोपियों के नाम भी बता दिए. इसके बाद पुलिस ने इन तीनों आरोपियों सौरभ सोनकर, प्रदीप उर्फ तूफानी सोनकर और अजय सोनकर को अरेस्ट किया है.

ये है वारदात की वजह

पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजन सोनकर उर्फ निरहू ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी और वह विजय सिंह के पास झाड़-फूंक के लिए आता था. इसके लिए विजय ने काफी पैसा ले लिया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. ऐसे में उसने अपने पैसे की मांग की तो विजय सिंह ने उसके ऊपर जिन्न छोड़ने की धमकी दी. यही नहीं, उसने कुछ मंत्र भी फूंका था. ऐसे में उसने अपनी जान बचाने के लिए अपने साथियों सौरभ, प्रदीप और अजय के साथ मिलकर विजय सिंह की ही हत्या कर दी.

पहचान छिपाने के लिए काटा सिर

आरोपी ने पुलिस को बताया कि 8 जनवरी की रात उसने एक गाड़ी किराए पर ली और विजय सिंह को देवा शरीफ जाने के बहाने बैठा लिया. फिर कुछ दूर आगे जाकर उन लोगों ने विजय की हत्या कर दी और गड़ासे से सिर काटने के बाद उसे तो बोरे में भर लिया और धड़ को नाले में फेंक दिया. फिर घर लौट कर उसी बोरे में कुछ ईंटें डालकर पुराने कुएं में फेंक दिया. अमेठी एसपी अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक पकड़े गए चारो आरोपियों ने वारदात कबूल करते हुए वारदात की निशानदेही कराई है. इन सभी को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया गया है.