भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग… 4 साल पहले लव मैरेज, अब जीजा को मारी गोली; पुलिस के सामने फफक कर रोई युवती
उत्तर प्रदेश के औरैया में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक शख्स ने अपनी बहन के पति को गोली मार दी. चार साल पहले हुई लव मैरिज के बाद से ही आरोपी भाई अपने बहन और बहनोई से रंजिश रखता था. इसी बीच इन्हें बेटा होने की खबर मिलने के बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

उत्तर प्रदेश के औरैया एक युवक ने अपने ही बहनोई की गोली मार दी. घटना मंगलवार की देर रात फफूंद थाना क्षेत्र में अटा की मड़ैया गांव का है. आरोपी की बहन ने चार साल पहले घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. उसी समय से आरोपी बहन और बहनोई से रंजिश रखता था. घटना के बाद परिजनों ने युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अटा की मड़ैया गांव में रहने वाला देवेंद्र (30 वर्ष) बाइक मिस्त्री है. मंगलवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे वह खाना खाने के बाद टहलने के लिए रोज की तरह घर से बाहर निकला था. जैसे ही वह सड़क पर आया, पहले से घात लगाकर बैठे एक युवक ने तमंचे से गोली मार दी. हमलावर की पहचान तुर्कीपुर गांव में रहने वाले दीपक पुत्र राममिलन के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी देवेंद्र का साला है.
अस्पताल में नाजुक है युवक की हालत
गोली चलने की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे, देखा तो देवेंद्र लहुलुहान पड़ा था, वहीं आरोपी दीपक वहां से भाग रहा था. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी देवेंद्र की पत्नी और पुलिस को दी. आनन फानन में देवेंद्र को चिचौली स्थित 100 शैय्या अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
चार साल पहले घर से भागकर की थी शादी
इसके बाद परिजन उसे लेकर सैफई पहुंचे. जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. युवक की पत्नी काजल ने बताया कि वह देवेंद्र से प्यार करती थी, लेकिन उसके घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसलिए चार साल पहले उसने देवेंद्र के साथ भागकर शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे भी हैं. उसने बताया कि इन चार सालों में उसका मायके से कोई रिश्ता नहीं रहा. बावजूद इसके, उसके मायके वाले रंजिश रखते थे. इसी क्रम में उसके भाई ने उसके पति को गोली मार दी है.
तीन दिन पहले ही पैदा हुआ बेटा
कहा कि तीन दिन पहले ही उसे एक बेटा हुआ है. सीओ अजीतमल महेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक इस दंपत्ति को बेटा होने से परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन काजल के मायके वाले ईष्या से जल रहे थे. उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है. जहां उसकी हालत नाजुक है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.



