बैग बनाने वाले से हुआ प्यार, पति बन रहा था दीवार… पत्नी ने प्रेमी संग रच दी खौफनाक साजिश

औरैया में एक बार फिर शादी के 7 फेरे हुए झूठे साबित हो गए. पति की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या करवाने वाली कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही निकली. उसने प्रेमी से पति की घर में ही गोली मारकर हत्या करवा दी गई थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

पति की हत्या में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार Image Credit:

औरैया पुलिस ने पति की हत्या करवाने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. दोनों ने मिलकर प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहे पति की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना बेला थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस की मदद से आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को तिर्वा रोड बार्डर बैरियर पर चेकिंग के दौरान दबोचा है.

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पत्नी प्रिया और उसके प्रेमी योगेन्द्र शाक्य उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया. योगेंद्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने अरविंद की हत्या प्रिया के कहने पर किया. पुलिस ने प्रिया और योगेंद्र की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया.

बैग बनाने वाले प्रेमी से पति की हत्या करवाई

औरैया के बेला थाना क्षेत्र में 17 जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम में हत्या की सूचना मिली थी. बताया गया कि मंडी रोड स्थित एक घर में अज्ञात के द्वारा हत्या की गई. सूचना मिलने पर बेला थाना पुलिस समेत फोरेंसिक टीम और आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की खुलासे के लिए पुलिस टीम लगा दी गई.

बेला पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मामले का खुलासे करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा है. साथ ही निशानदेही पर तमंचा 315 बोर, खोखा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए. प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहे पति अरविंद की उसी की पत्नी ने बैग बनाने वाले प्रेमी की मदद से घर में ही गोली मारकर हत्या करवाई थी.

प्रिया की योगेंद्र से 1 साल पहले हुई थी मुलाकात

ASP ने आलोक मिश्रा ने बताया कि मृतक की पत्नी प्रिया की बैग बनाने वाले योगेंद्र से 1 साल पहले मुलाकात हुई. बैग बनाते बनाते योगेंद्र का प्रिया से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. मृतक अरविंद को जब जानकारी हुई तो उसने इसका विरोध किया. इसके बाद पत्नी प्रिया ने एक साजिश के तहत अपने प्रेमी योगेंद्र के साथ मिलकर उसकी हत्या की खुनी साजिश रची थी.