सहारनपुर: टाटा के डायमंड शोरूम में करोड़ों की चोरी, दीवार काटकर लूट को दिया अंजाम

सहारनपुर के हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में स्थित कैरटलेन टाटा डायमंड शोरूम में देर रात करोड़ों की चोरी हुई. चोर छत के रास्ते घुसे थे और दीवार को काटकर हीरे-आभूषण ले गए. डीआईजी आवास के पास हुई इस वारदात से पुलिस सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ गए हैं. अधिकारी जांच में जुटे हैं.

टाटा के डायमंड शोरूम में करोड़ों की चोरी Image Credit:

सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित कैरटलेन टाटा कंपनी के डायमंड शोरूम में करोड़ों की चोरी हुई. चोर छत के रास्ते शोरूम के भीतर दाखिल हुए और दीवार काटकर हीरे, कीमती आभूषण समेट ले गए. घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह उस समय हुई, जब शोरूम का स्टाफ रोजाना की तरह पहुंचा. अंदर बिखरा सामान देख कर्मचारियों के होश उड़ गए.

चोरी की वारदजात के बाद शोरूम के मैनेजर ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही डीआईजी अभिषेक सिंह और एसएसपी आशीष तिवारी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे. उसने सुरक्षा इंतजामों को भी नुकसान पहुंचाया.

सिक्योरिटी अलार्म नहीं बजे, काउंटर चाबी से खोले गए

शोरूम में चोरी गए सामान की सही कीमत का आकलन किया जा रहा है. हालांकि शुरुआती अनुमान करोड़ों रुपये में बताया जा रहा है. लेकिन अभी इस नुकसान की पुष्टि नहीं की जा रही. एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि देर रात बारिश के बीच इस घटना को अंजाम दिया गया. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

उन्होंने बताया कि जिस समय चोर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया, उस समय सिक्योरिटी अलार्म नहीं बजे. ज्वेलरी रखने वाले काउंटर भी चाबी से खोले गए हैं, जबकि शोरूम के अंदर मौजूद तिजोरी को चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया. एसएसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया है.

हाई सिक्युरिटी जोन इलाके में वारदात से हड़कंप

हाई प्रोफाइल इलाके में हुई इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने कहा है कि यदि किसी की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. वही घटनास्थल के बिलकुल पास ही सहारनपुर रेंज के डीआईजी का दफ्तर भी है और घर भी है. इसके अलावा सदर थाने की सिविल लाइन पुलिस चौकी भी शोरूम के नजदीक है.

सिविल लाइन पुलिस चौकी की बैक साइड में कलेक्ट्रेट है जहां पर डीएम दफ्तर है. डीएम दफ्तर की बैक साइड में पुलिस लाइन है जहां पर जिले के पुलिस कप्तान सहित तमाम अधिकारी बैठते हैं. हाई प्रोफाइल और हाई सिक्युरिटी जोन इलाके में हुई इस घटना ने पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.