मां-बेटी की हत्या का आरोपी निकला नरभक्षी, हाथ-जांघ का मांस गायब, बोला भूनकर खा लिया
बदायूं में एक मां और बेटी की निर्मम हत्या ने सनसनी फैला दी है. आरोपी ने दोनों को चाकूओं से गोदकर जान ली थी. लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया तो पुलिस के भी होश उड़ गए. रिपोर्ट में मां की जांघ का मांस गायब निकला, जिसे आरोपी ने भूनकर खा लिया था.

बदायूं के दातागंज में एक मां और बेटी की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. हत्या के पीछे की कहानी भी काफी भयावह है. हत्यारा विपिन, जो खुद को घायल बता रहा था, वास्तव में नरभक्षण का आरोपी निकला. जिसने निठारी काण्ड की यादों को ताज़ा कर दिया. आरोपी मानव मास खाने का शौक़ीन बताया जाता है.
यह घटना जिले के दातागंज कोतवाली के बीरमपुर गांव की है. जहां हाल में एक जयंती नाम की महिला और उसकी बेटी की चाकुओ से गोद कर हत्या कर दी गई. जयंती के जिस्म पर चाकुओं के 23 निशान थे तो बेटी के जिस्म पर 22 निशान मिले हैं. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की जांघ का मांस गायब पाया गया, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया.
अपनी मां की चिता से भी तोड़ लाया था हाथ
आरोपी विपिन काफी दिनों तक पुलिस को गुमराह किया. वह बदमाशों द्वारा हत्या को अंजाम दिए जाने की कहानी सुनाता रहा. साथ ही खुद को भी चाक़ू लगने से घायल बता रहा था. लेकिन अब पुलिस की जांच में सबकुछ साफ हो गया है. विपिन के साथ उसके दो भाई भी इस हत्याकांड में शामिल थे.
जानकारी के मुताबिक, विपिन और उसके भाई तांत्रिक क्रियायें करते हैं. विपिन ने जब अपनी मां का अंतिम संस्कार किया था. तब वह जलती चिता से उनका हाथ तोड़ लाया था. वह उसको कई दिन तक साथ लेकर घूमता रहा था और धीरे-धीरे गोस्त भून कर खा गया था. इस हत्याकांड मे भी जयंती की जांघ का मास गायब निकाला.
विपिन अघोरी टाइप है- एसएसपी बदायूं
पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम के भेजा था, लेकिन जब रिपोर्ट आया तो उसमें जयंती की जांघ का मास गायब निकाला. पुलिस ने पुछताछ की तो पता चला आरोपी ने ही मांस को भूनकर खा लिया था. पुलिस का कहना है की पहले ही दिन से उसपर हत्या का शक था वो बार बार बयान बदल रहा था. विपिन अघोरी टाइप है और तांत्रिक क्रियायें करता है.
एसएसपी बदायूं डॉ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के कई मोटिव हैं. जयंती ने ज़मीन बेचीं थी जिसका पैसा उसको मिला था जिसके लालच में हत्याकांड को अंजाम दिया गया. विपिन अपने भाई की शादी के लिए दो लाख रुपए मांग रहा था. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.



