मुझे नौलखा मंगा दे रे… जन्माष्टमी पर थाने में बार बाला का अश्लील डांस, अब नपे SHO

जन्माष्टमी के अवसर पर जौनपुर में एक थाने के अंदर अश्लील डांस कराया गया. थाने में बार बालाओं की अश्लील डांस की वीडियो वायरल हो रही है, जिससे पुलिस की किरकिरी हो रही है. वहीं, अब एसपी ने आरोपी एसएचओ को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं.

थाने में अश्लील डांस कराने पर नपे SHO

जौनपुर में जन्माष्टमी के मौके पर एक थाने के अंदर अश्लील डांस का वीडियो वायरल है. डीजीपी के सख्त निर्देशों के बावजूद बार बालाओं से अश्लील डांस कराया गया. इस घटना के बाद से पुलिस की किरकिरी हो रही है. वहीं, इस घटना के बाद एसपी ने इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

दरअसल, बीते दिन यूपी में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने यूपी के सभी थानों में इस मौके पर अश्लील और फूहड़ गाने बजाने और अश्लिल डांस करने पर पाबंदी लगाई थी. लेकिन इसे ताक पर रखकर बदलापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाण्डेय ने अश्लील डांस कराया.

थाने में बार बालाओं की अश्लील डांस

बदलापुर कोतवाली के SHO द्वारा थाने में बार बालाओं से अश्लील डांस कराने की वीडियो वायरल है. 33 सेकेंड के इस वीडियो में बार बाला पुलिसकर्मी के सामने ठुमके लगाती नजर आ रही है. वीडियों में बदलापुर थाने में एक स्टेज सजा दिख रहा है, जहां एक बार बाला डांस कर रही है. गाना है- मुझे नौलक्खा मंगादे रे ओ सैंया दीवाने….

डीजे पर बज रहे इस गीत पर बार बाला थिरकती हुई अपनी अदाओं का प्रदर्शन कर रही है. स्टेज के सामने दर्शक दीर्घा में बैठे लोग उसका आनंद लेते दिख रहे हैं. थाने के अंदर जन्माष्टमी जैसे पावन त्यौहार पर ऐसे डांस करवाना अब चर्चा का विषय बन गया है. वहीं, अब पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने SHO को सस्पेंड कर दिया है.

SHO ने पूरे विभाग की छवि धूमिल की- ASP

जौनपुर के ASP आतिश कुमार सिंह ने बताया कि शासन और पुलिस मुख्यालय द्वारा सख्त निर्देश जारी होने के बावजूद SHO ने इस तरह का आयोजन कराया है. SHO के इस हरकत से पूरे विभाग की छवि धूमिल हुई गई. एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.