बागपत में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, मस्जिद में खून से लथपथ मिला शव; गला रेतकर की गई हत्या

बागपत के गांगनौली गांव में तिहरा हत्याकांड से हड़कंप मचा गया है. जहां इमाम की पत्नी और दो मासूम बेटियों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. तीनों का खून से लथपथ शव मस्जिद के ऊपर बने मकान में मिला है. शुरुआती जांच में गला रेतकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

बागपत में ट्रिपल मर्डर के केस से सनसनी Image Credit:

बागपत के गंगनौली गांव में शनिवार को ट्रिपल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक मस्जिद के इमाम की पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मौलवी अपने परिवार के साथ मस्जिद के ऊपर बने मकान में रहते थे. वहीं तीनों के शव खून से लथपथ मिले, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

यह घटना बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव की है. इमाम इब्राहिम देवबंद गए हुए थे. इस बीच उनकी 30 साल की पत्नी इसराना, पांच साल से कम की बेटी सोफिया और सुमैया की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शुरुआती जांच में गला रेतकर हत्या की आशंका

शनिवार दोपहर करीब तीन बजे जब बच्चे रोज की तरह मस्जिद में पढ़ने पहुंचे तो घर के अंदर तीनों के शव पड़े मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसपी बागपत सूरज कुमार राय, एएसपी प्रवीण कुमार चौहान और सीओ विजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की. मौलाना की पत्नी इसराना का शव जमीन पर पड़ा मिला जबकि दोनों बच्चियों के लहूलुहान शव चारपाई पर पड़े हुए थे. शुरुआती जांच में गला रेतकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस दौरान आक्रोशित लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लिया.

एसपी के नेतृत्व में जांच के लिए टीमें गठित- DIG

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी कलानिधि नेथानी भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. उन्होंने एसपी के नेतृत्व में कई टीमों का गठन कर हत्या की गुत्थी सुलझाने के आदेश दिए हैं. पुलिस मामले में पारिवारिक विवाद, लूट समेत कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.

बताया जा रहा है कि इमाम इब्राहिम मूल रूप से मुजफ्फरनगर के सुन्ना गांव का रहने वाला है. वह पिछले चार साल से गांगनौली की बड़ी मस्जिद में रह रहा था. उसकी पत्नी इसराना मस्जिद परिसर में ही बच्चों को पढ़ाने का काम करती थी. इस घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है.