अलीगढ़ की लुटेरी दुल्हन, शादी के दो दिन बाद ही दिखाया रंग; लाखों के गहने लेकर हुई फुर्र

अलीगढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक ई नवेली दुल्हन ने शादी के मात्र दो दिन बाद ही अपना रंग दिखा दिया. उसने ससुराल से लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई. थाना सासनी गेट में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है.

नई नवेली दुल्हन जेवर और नकदी लेकर फरार Image Credit:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में वैवाहिक रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नई नवविवाहित दुल्हन ने शादी के महज दो दिन बाद ही ससुराल वालों को चकमा दे दिया. वह लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गई. पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस इसे एक सुनियोजित धोखाधड़ी मान रही है.

यह घटना थाना सासनी गेट इलाके के मथुरा रोड के पास की है. यह मामला 11 अक्टूबर को सुर्खियों में आया, जब पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित परिवार के बेटे की शादी 9 अक्टूबर को हुई थी. वहीं, दो दिन बाद 11 अक्टूबर को दुल्हन ने ससुराल वालों को चकमा देकर घटना को अंजाम दिया.

दूसरी मंजिल से उतरने के लिए रस्सी का सहारा

दुल्हन और पीड़ित परिवार का नाम या अन्य पहचान अभी गोपनीय रखा गया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि शादी के रीति-रिवाज पूरे धूमधाम से निपटे, और दुल्हन को विदा कर ससुराल लाया गया. परिवार ने दुल्हन को पारंपरिक रूप से सोने के आभूषण और नकदी भेंट की, जो शादी का हिस्सा था.

शादी के ठीक दो दिन बाद 10 अक्टूबर की रात दुल्हन ने मौका ताड़ा. परिवार के सभी सदस्य सो चुके थे, और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर उसने घर की अलमारी या कमरों से जेवरात और नकदी चुराई. उसने सोने के कंगन, 1 सोने की अंगूठी, और 1 गले का मंगलसूत्र लेकर घर की दूसरी मंजिल से उतरने के लिए रस्सी का सहारा लिया था.

गायब सामान ने ससुराल वालों के होश उड़ा दिए

लुटेरी दुल्हन ने एक सुनियोजित प्लान के तहत चोरी को अंजाम दिया. क्योंकि रस्सी पहले से तैयार रखी गई थी. ताकि दरवाजा खोलने की आवाज न हो और रस्सी का सहारे घर से फरार हो जाएं. सुबह जब परिवार जागा, तो दुल्हन गायब थी. कमरे में खुली अलमारी और गायब सामान ने ससुराल वालों के होश उड़ा दिए.

पीड़ित परिवार जिसमें दूल्हा, उसके माता-पिता और अन्य सदस्य शामिल हैं. सभी ने तुरंत थाना सासनी गेट में जाकर शिकायत दर्ज कराई. FIR में धोखाधड़ी, चोरी (IPC धारा 420, 380 आदि) के तहत मामला दर्ज किया गया है. परिवार का आरोप है कि दुल्हन ने जानबूझकर शादी की, ताकि गहने और जेवरात लूटा जा सके.

पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की तलाश तेज की

दुल्हन के परिजनों या दलालों पर भी संदेह जताया गया है, लेकिन अभी कोई नाम सामने नहीं आया. अलीगढ़ पुलिस ने दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है. CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और आसपास के चेकपोस्ट्स पर निगरानी बढ़ा दी गई है. सासनी गेट थाने के प्रभारी ने बताया कि मामला संवेदनशील है, और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.