अपनी मां को गाली दे रहा था युवक, पड़ोसियों को हुई गलतफहमी, मूसल से पीट-पीटकर कर दी हत्या

बलिया से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. अपनी मां को गाली दे रहे एक युवक को पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मार डाला. पड़ोसियों को लगा कि युवक उन्हें गाली दे रहा है. इसी गलतफहमी में युवक को मौत के घाट उतार दिया गया.

पड़ोसियों ने गलतफहमी में पीट-पीटकर मार डाला Image Credit:

बलिया के मनियर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां अपनी मां को गाली दे रहे एक युवक को पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मार डाला. पड़ोसियों को लगा कि युवक उन्हें गाली दे रहा है. इसी गलतफहमी में युवक की मुसल से मार-मारकर हत्या कर दी गई.

मुसल से हुए हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

मुसल से पीट-पीटकर कर दिया था अधमरा

दरअसल, यह घटना बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के उत्तर टोला वार्ड नंबर 14 का है. मृतक युवक की पहचान मोहम्मद मोहर्रम के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक, वह करीब 35 साल का था. उसके चार बच्चे हैं, दो बेटा और दो बेटी. वह नवका ब्रह्म के मेले से वापस आया था तो उसका अपनी मां से विवाद हो गया था.

मोहम्मद मोहर्रम इसी विवाद के बीच अपनी मां को गाली दे रहा था. पड़ोस में रहने वाले एक परिवार को लगा कि युवक उनकी मां को गाली दे रहा है. बस इसी बात पर पड़ोसियों से युवक की बहस हो गई. मामला मारपीट तक पहुंच गया. और पड़ोसियों ने उसे मुसल से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने केस दर्ज कर कार्यवाई का दिया भरोसा

पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह का कहना है की युवक मेले में गया था, वापस आया और अपनी मां को गाली दे रहा था. पड़ोस के रहने वाले लोगों को गलतफहमी हुई, जिसके बाद उन लोगों ने युवक की पिटाई कर दी जिससे वो घायल हो गया था. उसे पीएचस पहुंचाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

वहीं, गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की चाची शायरा खातून का कहना है कि युवक अपनी पत्नी को गाली दे रहा था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाई की जाएगी.