सहारनपुर में अवैध खनन माफिया पर शिकंजा, 11 गिरफ्तार; अधिकारियों की करते थे रेकी

सहारनपुर में अवैध खनन माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. ये लोग लक्जरी गाड़ियों से अधिकारियों की रेकी करते थे. और उनकी लोकेशन पता कर गाड़ियों का अवैध परिवहन कराते थे. पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

सहारनपुर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस और राजस्व टीम ने अवैध रूप से खनन के वाहनों का परिवहन कराने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये वही सब लोग है जो लक्जरी गाड़ियों में बैठकर खनन जोन में अधिकारियों की रेकी करते थे.

अवैध खनन माफियों का यह एक संगठित नेटवर्क था, जो अधिकारियों की रेकी कर उनकी लोकेशन शेयर करते थे और चोरी छिपे खनन से भरे वाहनों को निकलवाया करते थे. SDM सदर सुबोध कुमार ने पुलिस ओर राजस्व की टीम के साथ जाल बिछाकर इन्हें गिरफ्तार किया है.

चिलकाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर दबोचा

पुलिस और राजस्व टीम के अनुसार, खनन माफियाओं का यह नेटवर्क अत्यंत संगठित था. लक्जरी कारों में बैठकर माफिया खनन क्षेत्र की रेकी करते और अवैध खनिज परिवहन की योजना बनाते थे. कुछ दिन पहले इसी मामले से जुड़े ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे.

SDM सदर सुबोध कुमार और थाना चिलकाना की संयुक्त टीम ने चिलकाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर पूरे नेटवर्क को दबोचा. इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. इसके अलावा खनन सामग्री से भरे 8 डंपर और 2 लक्जरी गाड़िया भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है.

अवैध खनन माफिया पर कार्रवाई जारी रहेगी- SDM

अभियान के दौरान अवैध खनन से भरे डंपरों को माइनिंग टैग न होने, ओवरलोडिंग और नम्बर प्लेट में छेड़छाड़ के कारण तुरंत सीज कर दिया गया. लक्जरी गाड़ी के साथ दो कार चालकों को गिरफ्तार किया गया और उनकी स्विफ्ट और क्रेटा कार जब्त कर ली गई.

SDM सुबोध कुमार ने बताया कि अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. ओवरलोड वाहन और बिना माइनिंग टैग वाले वाहन नियमित रूप से चिन्हित कर सीज किए जाएंगे. विशेष अभियान के तहत एक सप्ताह के भीतर कुल 22 वाहनों को पकड़ा गया है.

सभी आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम शोयब, गुलफाम, वसीम, फुरकान, अनस, फारूख, रजा, जुबैर, मुदस्सीर, इनाम और मिथुन है. इनके खिलाफ धारा 170 BNSS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि अन्य शातिर माफियाओं की भी तलाश जारी है. अवैध खनन के खिलाफ भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.