‘I Love Muhammad से दिक्कत नहीं, लेकिन…’, बृजभूषण सिंह ने दंगाइयों को पढ़ाया पाठ
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 'आई लव मोहम्मद' से दिक्कत नहीं, पर इसके बहाने माहौल बिगाड़ना या किसी को नीचा दिखाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर ऐसा मंशा है तो ये बीजेपी की सरकार में चलने वाला नहीं है.

उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को ‘I Love Muhammad’ के समर्थन में हिंसक प्रदर्शन हुआ. पुलिस पर पथराव किया गया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करने पर मजबूर होना पड़ा. घटना में 22 पुलिसकर्मी जख्मी हुए. अब दंगाइयों पर एक्शन जारी है. इस बीच शनिवार को पूर्व सांसद और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का कहना है ‘आई लव मोहम्मद’ से किसी को कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि हम जो सनातन के मानने वाले लोग हैं, हम कृष्णा को भी प्यार करते हैं, राधा को भी प्यार करते हैं. लेकिन जब माहौल बिगाड़ने का काम होता है, वहीं पर तकलीफ होती है.
माहौल बिगाड़ेंगे, तो बीजेपी सरकार में नहीं चलेगा
बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह ने कहा, ‘आई लव मोहम्मद से किसी को कोई दिक्कत नहीं और ना होनी चाहिए. लेकिन आई लव मोहम्मद के बहाने अगर देश में सद्भाव बिगड़ने का काम होता है और किसी दूसरे संप्रदाय को नीचा दिखाने का काम होता है वहीं पर तकलीफ होती है.’
ये भी पढ़ें- ‘ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी…’, बरेली हिंसा पर CM योगी बोले- मौलाना भूल गया कि किसका शासन है
उन्होंने कहा कि आप मोहम्मद साहब से प्यार करिए किसी को कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन इसके पीछे मंशा क्या है? और अगर मंशा है कि सांप्रदायिक माहौल बिगड़ेंगे, किसी को नीचा दिखाएंगे तो बीजेपी की सरकार में चलने वाला नहीं है. सरकार बिल्कुल सतर्क है और देश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी.
नवरात्रि में इस मुद्दे को उठाने पर क्या बोले?
बृजभूषण सिंह ने इस दौरान नवरात्रि के समय ‘आई लव मोहम्मद’ मुद्दे को उठाने के सवाल पर भी बयान दिया है. पूर्व सांसद ने कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद में यही एक नई चीज निकल कर सामने आ रही है. यह नारा आपने किस समय दिया और किस परिपेक्ष्य में दिया इस बात को सरकार संज्ञान में लेगी.