दोस्त ने रची MMBS स्टूडेंट के अपहरण की साजिश, पिता से मांगी फिरौती; तभी पहुंची पुलिस… हैरान कर देगी कहानी

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक MBBS छात्र का उसी के दोस्तों ने अपहरण कर लिया. उन्होंने छात्र के मोबाइल से 60 हजार रुपये ट्रांसफर किए और उसके पिता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी. संयोगवश उसी समय पुलिस की गाड़ी आ गई, जिसे देख आरोपी छात्र को छोड़कर भाग गए. पीड़ित की शिकायत पर बरेली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में मुख्य साजिशकर्ता समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बरेली के मेडिकल कॉलेज से छात्र का अपहरण

उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित मेडिकल कॉलेज में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तीसरे साल की पढाई कर रहे एक छात्र को उसके ही दोस्तों ने अगवा कर लिया. आरोपियों ने पहले पीड़ित छात्र का मोबाइल फोन लेकर 60 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया और फिर उसी के फोन से उसके पिता और दोस्त को फोन कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली. आरोपी छात्र पीड़ित को गाड़ी में बैठाकर सड़कों पर घूमा ही रहे थे कि सामने से पुलिस आ गई. ऐसे में आरोपी पीड़ित को गाड़ी में ही छोड़ कर फरार हो गए.

इसके बाद पीड़ित ने पुलिस के पास जाकर पूरा घटनाक्रम बताया. इस जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस महज कुछ ही घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए वारदात का खुलासा कर दिया है. बरेली पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के सोनोई निवासी गौरव वरपे यहां बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के तीसरे साल की पढ़ाई कर रहे हैं. उसके साथ ही पीलीभीत निवासी दिविज और गौरवेंद्र भी पढाई करते हैं. इसकी वजह से तीनों में गहरी दोस्ती थी.

शनिवार देर शाम की वारदात

इसी बीच दिविज को पता चला कि गौरव के पिता के पास करोड़ों रुपये हैं. इस जानकारी के बाद दिविज ने गौरवेंद्र के साथ मिलकर गौरव से रुपये ऐंठने का प्लान बनाया. इसी क्रम में दिविज ने कुछ स्थानीय बदमाशों को हॉयर किया और बीते शनिवार को इन लोगों ने गौरव को अगवा कर लिया था. गौरव ने पुलिस के बताया कि वह तीनों स्कूटी पर सवार होकर घूमने निकले थे, लेकिन रास्ते में एक इको कार में आए बदमाशों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया. इनमें से एक बदमाश को दिविज सोनू नाम से बुला रहा था.

फोन से ही ट्रांसफर कर लिए 60 हजार

गौरव ने पुलिस को बताया कि शहर से दूर किसी सूनसान स्थान पर ले जाकर बदमाशों ने उसका फोन छीन लिया और यूपीआई के जरिए उसके खाते से 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए. इसके बाद बदमाशों ने उसके पिता और दोस्त को फोनकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी. संयोग से उसी समय एक पुलिस गाड़ी सायरन बजाते हुए आई. जिसे देखकर बदमाश डर गए और उसे कार में ही छोड़ कर भाग गए. इसके बाद गौरव ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया.

दोस्त ही था वारदात का मास्टरमाइंड

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के मुताबिक गौरव की शिकायत पर पुलिस ने दिविज, सोनू समेत अन्य बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इनमें से पुलिस ने दिविज को अरेस्ट कर लिया है. वहीं उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि इस वारदात का मास्टर माइंड दिविज ही था. पुलिस ने इस मामले में कार मालिक को भी हिरासत में लिया है. एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा और सीओ हाइवे शिवम आशुतोष के मुताबिक गौरव वरपे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.