बरेली में इंसानियत शर्मसार! लड़की को चोर समझ खंभे से बांधा फिर बेरहमी से पीटा

बरेली में एक लड़की को चोर समझकर पीटने की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां भीड़ ने लड़की को खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा है. वीडियो वारयल है, कुछ लोग उसकी चोटी पकड़कर भी पीटते नजर आए हैं. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बरेली में लड़की को चोर समझ खंभे से बांधाकर पीटा

बरेली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. बरेली के थाना किला क्षेत्र में शुक्रवार रात भीड़ ने चोर समझकर एक युवती की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं खंभे से बांधकर भी उसे तालिबान सजा दी गई. घटना का वीडियो भी वायरल है, जिसमें लड़की हाथ जोड़ रहम की भीख मांगती नजर आ रही है, जबकि भीड़ में कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है.

ये घटना बरेली के किला थाना के मोहल्ला बारादरी की है. युवती ने लोगों से हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगी. उसने कहा कि वह नेपाल की निवासी है और नोएडा से नौकरी के सिलसिले में बरेली आई है. उसने कहा कि प्लीज पहले पुलिस को बुलाओ, लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी. काफी देर बाद सूचना पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद लड़की को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला?

नेपाल की रहने वाली लड़की बरेली में अपने एक परिचित के घर आई थी. युवक के साथ उसका फुफेरा भाई भी घर में मौजूद था. इसी दौरान किसी की कॉल आने पर लड़की मोबाइल फोन लेकर छत पर चली गई, तभी ड्रोन और चोर की अफवाह में गश्त लगाते घूम रहे मोहल्ले के लोगों ने चोर-चोर का शोर मचा दिया. डर के चलते युवती छत से कूद गई, जिससे उसके पैर में चोट लग गई और भीड़ ने उसे पकड़ लिया.

इसके बाद वहां इकट्ठा भीड़ ने उसने चोर समझकर खंभे से बांध दिया. इस दौरान लड़की को कई लोगों ने बेरहमी से पीटा. कुछ लोग उसकी चोटी पकड़कर भी पीटते नजर आए हैं.  इस बीच वहां मौजूद किसी शख्स ने उसका वीडियो भी बना लिया. जिसमें युवती हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती दिख रही है. किला थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. 

कानून हाथ में नहीं लेने की हिदायत

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पीड़ित युवती रेशम सिंह, विनय गंगवार के बुलाने पर यहां आई थी. वह रात करीब डेढ़ बजे छत पर फोन पर बात कर रही थी. तभी मोहल्ले के लोगों ने चोर आने का शोर मचा दिया. और युवती को पकड़कर पिटाई की है. इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कानून हाथ में नहीं लेने की हिदायत दी है.

लगातार बढ़ रही ड्रोन और चोरों की अफवाहें

दरअसल,  लगातार बढ़ रही ड्रोन और चोरों की अफवाहों के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं. पुलिस लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है, लेकिन डर का माहौल बना हुआ है. लोग पूरी-पूरी रात जाकर रखवारी कर रहे हैं. हालात यह है कि लोग शिफ्ट बाय शिफ्ट जाग रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस की बात मान कर हम अपना घर लुटवा नहीं सकते हैं. चोरों की अफवाहों के कारण ऐसे कई मामले सामने आए हैं.