चीफ जस्टिस ने तोड़ी मर्यादा! सुप्रीम कोर्ट के जूता कांड पर बोले रामभद्राचार्य, I love Mahadev का समर्थन

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने सुप्रीम कोर्ट के जूता कांड पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चीफ जस्टिस पर मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठकर ऐसी टिप्पणी उचित नहीं. रामभद्राचार्य ने जाति आधारित आरक्षण का विरोध करते हुए आर्थिक आधार पर आरक्षण का समर्थन किया. इस मौके पर उन्होंने 'आई लव महादेव' ट्रेंड की भी प्रशंसा की.

सुप्रीम कोर्ट में जूता कांड पर बोले रामभद्राचार्य

सुप्रीम कोर्ट के जूता कांड पर में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने तीखी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस पर जूता फेंकना गलत है, लेकिन मर्यादा चीफ जस्टिस ने भी तोड़ी है. रामभद्राचार्य ने कहा कि वह संवैधानिक पद पर इस तरह की घटिया बात उन्हें नहीं करनी चाहिए. रामभद्राचार्य इस समय उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में नौ दिवसीय बाल्मीकि रामायण कथा का प्रवचन करने पहुंचे हैं. उनकी कथा का आयोजन सुल्तानपुर के बिजेथुआ महावीरन धाम में है.

कथा से पहले शुक्रवार को रामभद्राचार्य ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि CJI पर कोर्ट में जूते से हमला करना गलत है. लेकिन सीजेआई को भी अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोर्ट में उनके ऊपर हमला नहीं होना चाहिए. जिसने भी ऐसा किया है, उसने गलत किया है. उन्होंने कहा कि यह पूरा प्रकरण उनके संज्ञान में है. इसमें चीफ जस्टिस ने भी अपनी मर्यादा को किनारे कर ऐसी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि देश ने अब तक बहुत से चीफ जस्टिस देखे, लेकिन आज तक किसी ने भी ऐसा नहीं किया.

जाति के आधार पर आरक्षण गलत

रामभद्राचार्य ने इस मौके पर देश में आरक्षण व्यवस्था पर प्रहार किया. कहा कि वह शुरू से ही जाति के आधार पर आरक्षण के खिलाफ हैं. यदि आरक्षण देना ही है तो आर्थिक आधार पर होना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वदेशी अपनाने के कदम की सराहना की. देश वासियों से भी अपील किया कि सभी लोग स्वदेशी सामान अपनाए. इस मौके पर उन्होंने आरएसएस के सौ साल पूरे होने पर बधाई दी. कहा कि आरएसएस ने बहुत अच्छा काम किया है. रामभद्राचार्य ने कहा कि वो शताब्दी वर्ष मना रहे हैं. उनके लिए हमने वीडियो भेजा है.

आई लव महादेव का समर्थन

सुल्तानपुर में मीडिया से बात करते हुए रामभद्राचार्य ने आई लव महादेव का समर्थन किया. उन्होंने आई लव मोहम्मद के विरोध में आई लव महादेव ट्रेंड की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है. वाल्मिकी रामायण की नौ दिवसीय कथा से पूर्व शुक्रवार को यहां भव्य शोभा यात्रा और कलश यात्रा निकाली गई. इसमें हजारों की तादात में महिलाएं और बच्चे शामिल हुए. बीते दो वर्षों से लगातार राम भद्रा चार्य यहां कथा के लिए पहुंच रहे हैं. कादीपुर के सूरापुर स्थित बिजेथुआ महावीरन धाम के प्रांगण में सत्या माइक्रो फाइनेंस के सीईओ विवेक तिवारी के संयोजन और कादीपुर विधायक राजेश गौतम की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है.