UP: प्रधान की शिकायत करने वाले की कार से कुचलकर हत्या, लगाया था करप्शन का आरोप

भदोही में एक बुजुर्ग की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई. इस आरोप ग्राम प्रधान पर लगा है. बुजुर्ग ने प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. बीते दिन ही डीएम ने इस मामले में प्रधान के अधिकार सीज कर दिए थे. परिवार ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

प्रधान के शिकायतकर्ता को कार ने कुचला

उत्तर प्रदेश के भदोही में गुरुवार को शिकायतकर्ता कमलाकांत दुबे की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई. कमलाकांत की उम्र करीब 70 साल था, उन्होंने प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. डीएम ने एक दिन पहले ही शिकायत पर ग्राम प्रधान मनीष यादव के सभी अधिकार को सीज किया था. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि सीसीटीवी, जांच पड़ताल और परिजनों के आरोप से लगता है कि प्रधान के अधिकार सीज होने से खुन्नस में हत्या की होगी. इस वारदात को दुर्घटना दिखाने की हरपुर कोशिश की है फिलहाल आगे की विधिक कार्रवाई जारी है. पूरा मामला बीती रात को भदोही कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामराय पुर की है.

हत्या के नियत से गाड़ी से मारी थी जोरदार टक्कर

मृतक कमलाकांत दुबे पुत्र स्व. रामआधार दुबे की मेडिकल क्लिनिक की दुकान धसकरी गांव के रोड पर स्थित है, जो अपनी दुकान बंद कर रहे थे कि पीछे से एक गाड़ी द्वारा जोरदार टक्कर मार कर चली गई. जिसमें कमलाकांत दुबे चोटिल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही मृत्यु हो गई. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चेक किया.

वहीं, आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला की गाड़ी जिससे टक्कर मारी गई थी वह अर्टिगा सुजीत पुत्र मेहीलाल के नाम पर है. सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि हत्या के नियत से गाड़ी द्वारा जोरदार टक्कर मारी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

दो आरोपी हिरासत में, गाड़ी मालिक फरार

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया किन कमलाकांत दुबे ने अपने ही गांव के प्रधान मनीष यादव के खिलाफ घोटाले की जांच के लिए जिलाधिकारी शैलेष कुमार और उनके अधीनस्थ अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था. डीएम ने प्रधान की वित्तीय शक्ति के ऊपर जांच हेतु आदेश दिया था और वित्तीय शक्तियों पर रोक लगा दी गई थी.

उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर में नामजद अभियुक्तों में मेहीलाल पुत्र स्वर्गीय देवशरण यादव और मनीष यादव पुत्र शेषधर यादव को हिरासत में लिया गया है, गाड़ी मालिक सुजीत यादव पुत्र मेहीलाल यादव फरार है. आरोपियों से पूछताछ करते हुए अन्य तत्वों की जानकारी करते हुए आगे की अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

रिपोर्ट- रोहित गुप्ता, टीवी9, भदोही