बचपन का प्यार, घर वाले नहीं थे शादी को तैयार; पांच दिन बाद प्रेमी युगल के इस हाल में मिले शव
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक प्रेमी युगल ने सुसाइड कर लिया है. इनके शव आम के बाग में मिले हैं. पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन युवक की मां ने लड़की के परिवार पर ऑनर किलिंग का आरोप लगाया है. युवक निखिल और युवती चंचल बचपन के दोस्त थे और एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक युवक और युवती ने एक ही रस्सी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है. पांच दिन से लापता युवक और युवती के शव घर से करीब पांच किमी दूर एक आम के बाग में मिले हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पहचान कराई. इसके बाद परिजनों से पूछताछ की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला. हालांकि युवक की मां ने लड़की के परिजनों के खिलाफ पुलिस में ऑनर किलिंग के आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक युवक और युवती की पहचान दारानगर गंज के रहने वाले निखिल और चंचल के रूप में हुई है. दोनों पड़ोसी हैं. निखिल राजमिस्त्री था. छह दिन पहले वह भागूवाला चिड़ियापुर गांव में एक मकान का छत डालने गया था, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा. उसके बाद से ही चंचल भी लापता हो गई थी. पांच दिन तक लापता रहने के बाद इन दोनों का शव लक्खीवाला गांव स्थित आम के बाग में मिला है. दोनों की मौत फांसी लगने की वजह से हुई है.
खाईं थी साथ जीने-मरने की कसमें
मामले की जांच के दौरान पता चला है कि निखिल और चंचल का घर गांव में एक दूसरे के आमने सामने हैं. दोनों बचपन से ही साथ पढ़े लिखे और खेले कूदे. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. इनके प्रेम प्रसंग की खबर दोनों के परिजनों को भी थी. निखिल की मां राजो के मुताबिक उसे इनके शादी करने से कोई ऐतराज नहीं था, लेकिन चंचल के घर वाले इनके रिश्ते को मानने को तैयार नहीं थे. यहां तक कि चंचल के घर वालों ने निखिल को कई बार धमकी भी दी थी.
ऑनर किलिंग का आरोप में शिकायत
निखिल की मां राजो के मुताबिक दोनों के गायब होने के बाद चंचल की मां बुधवार को उनके पास आई थी. उसने निखिल पर अपनी बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था. हालांकि वह खुद अपने बेटे के गायब होने की वजह से वह खुद परेशान थी और उनकी तलाश कर रहीं थी. इसी बीच दोनों की लाशें मिलने की खबर आई है. राजो ने पुलिस को दिए शिकायत में आरोप लगाया कि चंचल के परिवार वालों ने ही दोनों की हत्या की है. हालांकि एसपी बिजनौर अभिषेक झा ने बताया कि मामला सुसाइड का है. आशंका है कि दोनों ने एक ही रस्सी से फांसी लगाई है. वहीं रस्सी टूटने की वजह से दोनों के शव जमीन पर अलग अलग गिरे हैं.
