कानपुर सेंट्रल के बाहर कार में मिला CRPF जवान का शव, बगल में रखी थी शराब की बोतल; कैसे हुई मौत?

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की पार्किंग में एक कार में CRPF इंस्पेक्टर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सीआरपीएफ जवान पुलवामा में तैनात थे और 12 दिनों से मेडिकल लीव पर थे. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से शराब की बोतल भी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिया भेजा गया है.

कानपुर सेंट्रल के बाहर CRPF इंस्पेक्टर का शव मिलने से हड़कंप

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की पार्किंग में शुक्रवार शाम एक CRPF इंस्पेक्टर का शव उनकी कार में मिला. मृतक की पहचान उत्तराखंड निवासी निर्मल उपाध्याय के रूप में हुई है, जो पुलवामा में तैनात थे. वह 12 दिनों से मेडिकल लीव पर थे, और ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे. इस बीच सीआरपीएफ जावान का शव पार्किंग में खड़ी एक लग्जरी कार में मिला, जिससे हड़कंप मचा गया.

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से शराब की बोतल भी मिली है. प्रथम दृष्टया, यह मामला पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव से जुड़ा लग रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वह मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले थे. लीव पर आने के बाद वह कानपुर में अपने ससुराल, साकेत नगर में रह रहे थे.

एक दिन पहले पत्नी से हुआ था झगड़ा

CRPF इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय की शादी पिछले साल 27 नवंबर को साकेत नगर की रहने वाली राशि के साथ हुई थी. परिजनों के अनुसार गुरुवार देर रात निर्मल शराब के नशे में घर आए और उनका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ. इस दौरान कथित रूप से मारपीट भी हुई, जिसकी शिकायत उसने किदवई नगर थाने में कर दी थी. इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब सात बजे निर्मल बिना बताए घर से निकल गए.

पार्किंग संचालक ने कार में देखा शव

परिजनों ने बताया कि उनके साथ मकान में किराए पर रह रहे संजय चौहान भी कार में मौजूद थे. संजय ने पुलिस को बताया कि निर्मल ने उन्हें सेंट्रल स्टेशन तक छोड़ने को कहा था. स्टेशन पहुंचकर वह कार पार्किंग में खड़ी कर घर लौट आए, जबकि निर्मल कार में ही बैठे रह गए. दिनभर वाहन पार्किंग में खड़ा रहा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. शाम करीब सात बजे पार्किंग संचालक ने कार के भीतर झांककर देखा तो निर्मल उपाध्याय का शव सीट पर पड़ा मिला.

कार से शराब की बोतल भी बरामद

सूचना मिलते ही जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान कार से शराब की बोतल भी बरामद की गई. मृतक का शव ड्राइविंग सीट के बगल वाली सीट पर मिला और सीट बेल्ट लगी हुई थी. जीआरपी एसीपी दुष्यंत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण स्पष्ट होंगे.

कैसे हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव से जुड़ा माना जा रहा है. स्थानीय पुलिस ने मृतक के परिजनों और पत्नी को घटना की जानकारी दे दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. इस घटना के बाद सेंट्रल स्टेशन क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा और बड़ी संख्या में लोग पार्किंग क्षेत्र में जमा हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.