एक महिला के लिए भिड़ गए दो पति… चाकूबाजी में 1 की चली गई जान
यूपी के उन्नाव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला के 2 पतियों के बीच भिड़ंत हो गई. पहले पति और दूसरे पति के बीच कई मिनटों तक चाकूबाजी का खेल चलता रहा. इसमें दूसरे पति की दर्दनाक मौत हो गई.

यूपी के उन्नाव से एक महिला के पहले और दूसरे पतियों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कासिम नगर मोहल्ले का है. जहां के रहने वाले नौशाद ने गुरुवार रात को अपने ही पड़ोसी नूर आलम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में नूर आलम गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के भाई ने बताई ये बात
मृतक युवक के छोटे भाई इरफ़ान ने बताया कि कुछ साल पहले नूर आलम और नौशाद की पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुई थीं. इसके बाद करीब 3 साल पहले दोनों ने शादी कर ली थी. इसके बाद महिला ने अपने पहले पति से संबंध खत्म कर दिया था. इसी को लेकर नौशाद उसके भाई से अदावत रखने लगा था.
उसका कहना है कि दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हो चुका था, जिसे परिजनों के जरिए सुलझा लिया गया था. गुरुवार रात उसने जान से मारने की नीयत से उसके भाई पर फिर से हमला कर दिया, जिसमें नूर आलम की जान चली गई.
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही सीओ सिटी दीपक यादव सदर कोतवाली पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. आस-पास के CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा कही हैं. CO ने बताया कि आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.