NDA क्वालीफाई नहीं किया तो बन गया ठग, इटावा से 4 दोस्त गिरफ्तार; विदेशी साइबर अपराधियों से मिले लिंक

इटावा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की. पुलिस ने चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी चीन, इंडोनेशिया और हांगकांग के अपराधियों से जुड़े थे. ये चारों एनडीए की तैयारी कर रहे थे. एनडीए क्लीयर नहीं होने पर ठगी का रास्ता चुन लिया.

इटावा में चार अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इटावा पुलिस ने चार अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी चीन, इंडोनेशिया और हांगकांग के अपराधियों से जुड़े थे और 100 करोड़ रुपए की ठगी में शामिल थे. इटावा की कोतवाली और क्राइम ब्रांच ने लाइन सफारी रोड से सभी को गिरफ्तारी किया है.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए ऑन लाइन गेमिंग गैंग के साइबर अपराधी उत्तराखंड के देहरादून में एनडीए की तैयारी कर रहे थे. करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले ये फ्रॉड इटावा, बलिया, बुलंदशहर और झांसी के रहने वाले हैं. एक खाते में करीब 80 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन की शिकायत पर यह मामला उजागर हुआ था. पुलिस टीम को इन्हें पकड़ने के लिए इनाम भी मिला है.

100 करोड़ रुपए ट्रांजेक्शन कराए जाने के सबूत

एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने इंटरनेशनल साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 15000 का इनाम दिया है. उन्होंने बताया कि एक खाते में करीब 80 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया था जिसकी शिकायत के बाद जांच में यह मामला खुला. जिस खाते में 80 लाख रुपए पाए गए हैं, वह खाता इटावा के बंधन बैंक में संचालित है.

उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम से जुड़ी 32 शिकायतें नेशनल साइबर क्राइम ब्यूरो में दर्ज की गई थी. जिसके बाद इटावा थाना, क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम पुलिस ने संयुक्त रूप से चारों को गिरफ्तार किया. जांच में 100 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन कराए जाने के सबूत मिले हैं. विदेशी साइबर ठगो से हुई चैट में यह सामने आया है. इनके विदेशी साइबर अपराधियों से भी रिश्ते थे.

7 चेक बुक, 13 ATM कार्ड समेत ये बरामद

एसएसपी ने बताया कि इटावा की कोतवाली और क्राइम ब्रांच ने लाइन सफारी रोड से चारों साइबर ठगो को गिरफ्तार किया. इनके पास से 6 मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव, तीन पासबुक ,7 चेक बुक, दो आधार कार्ड, एक मेट्रो कार्ड, तीन पैन कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, तीन क्यूआर कोड, एक मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की गई है. चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया.